Move to Jagran APP

25,000 रुपये से कम वाले इन स्मार्टफोन्स में कौन है बेहतर, पढ़ें कम्पेरिजन

इस साल लॉन्च हुए इन 5 स्मार्टफोन्स में फीचर्स और डिजाइन के मामले मेें कौन है बेहतर, जानें

By Harshit HarshEdited By: Updated: Sun, 19 Aug 2018 01:07 PM (IST)
25,000 रुपये से कम वाले इन स्मार्टफोन्स में कौन है बेहतर, पढ़ें कम्पेरिजन
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इस साल इन 5 स्मार्टफोन्स को 25,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया। फीचर्स के हिसाब से इस स्मार्टफोन में कड़ा मुकाबला है। आइए, जानते हैं इन सभी स्मार्टफोन्स में से आपके लिए कौन सा बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

Huawei Nova 3i

Huawei Nova 3i में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। वहीं फोन का अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका प्रोसेसर ऑक्टा-कोर हाई सिलिकॉन किरीन 710 पर काम करता है। फोन 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी फोटोग्राफी के लिए इसमें 24 और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी लगी है।

कीमत- Huawei Nova 3i की शुरुआती कीमत 20,990 रुपये है।

Moto X4

Moto X4 में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080X1920 पिक्सल है। इसमें 64GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन 3GB और 4GB रैम के दो वैरियंट में आता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 7.1 नॉगट पर काम करता है। वहीं, इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 का प्रोसेसर लगा है। फोन इसमें 12 और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। पावर के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी है।

कीमत- Moto X4 के 3GB वैरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, 4GB रैम वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है।

Oppo F7

Oppo F7 में 6.23 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन मीडियाटेक हीलियो P60 ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में इसके 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन 4 GB रैम/64GB स्टोरेज और 6GB रैम/128GB स्टोरेज के दो वैरियंट में मौजूद है। इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत- Moto X4 के 4GB वेरियंट की कीमत 20,990 रुपये है।

Samsung Galaxy A6+

Samsung Galaxy A6 Plus में 6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080X2220 पिक्सल है। इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 पर रन करता है। इसमें 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यह एंड्रॉइड ओरियो 8.0 पर काम करता है। इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

कीमत- Samsung Galaxy A6 Plus के 4GB वेरियंट की कीमत 21,990 रुपये है।

Vivo V9

Vivo V9 में 6.23 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस फुल व्यू डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसका प्रोसेसर ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 626 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 4 GB की रैम और 64 GB की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है।

कीमत- Vivo V9 की कीमत 22,990 रुपये है। 

यह भी पढ़ें:

Jio GigaFiber की रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें 10 बड़ी बातें

Vivo 20 अगस्त को लॉन्च कर सकता है, दुनिया का पहला 10GB रैम वाला स्मार्टफोन

Motorola P30 हुआ लॉन्च, जानें iPhone X की तरह दिखने वाले इस स्मार्टफोन में क्या है खास