Infinix Hot 30i Review: 10 हजार से कम में प्रीमियम लुक वाला फोन, इन फीचर्स से जीत सकता है दिल
आज हम Infinix Hot 30i का रिव्यू कर रहे हैं। ये एक बजट फोन है जिसे पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 10000 रुपये से कम है। आइये जानते हैं इस फोन में आपके लिए क्या खास है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 29 Apr 2023 11:50 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। लो बजट में एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश है तो Infinix Hot 30i आपको लुभा सकता है। मार्केट में कम कीमत पर बहुत से स्मार्टफोन का ऑप्शन मिलता है। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी इनफिनिक्स की बात करें तो यूजर्स के लिए कम कीमत पर प्रीमियम फील के साथ प्रोडक्ट लाने के लिए ही कंपनी को जाना जाता है।
कंपनी ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए कुछ दिनों पहले ही नया स्मार्टफोन Infinix Hot 30i लॉन्च किया। भारत में 3 अप्रैल 2023 को इस स्मार्टफोन की पहली सेल रखी गई थी। इनफिनिक्स का Infinix Hot 30i हमें रिव्यू के लिए मिला। हमने डिवाइस को करीब 15 दिन तक अपने पास रखा, जिसके बाद Infinix Hot 30i का रिव्यू आपके साथ शेयर कर रहे हैं-
स्मार्टफोन की लुक
बॉक्स में हमें है स्मार्टफोन, चार्जर, यूएसबी-टाइप सी केबल, ट्रांसपैरेंट केस, सिम इजेक्टर पिन, क्विक स्टार्ट गाइड, वारंटी कार्ड और एक एक्सक्लब कार्ड मिलता है। सबसे पहले पैकेजिंग की बात करें तो बॉक्स को ओपन करते ही हमें Glacier Blue कलर का एक शानदार डिवाइस मिलता है।
स्मार्टफोन की लुक आपका दिल जीत सकती है। क्योंकि डिवाइस को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर तो लाया गया है लेकिन लुक के मामले में ये अच्छे से अच्छे फोन को पछाड़ सकता है। वजन में करीब 1.6 किलोग्राम का यह फोन बैक साइड पर दो बड़े-बड़े कैमरों और एक फ्लैश लाइट के साथ मिलता है। डिवाइस की बॉडी की बात करें तो यह ग्लास फील देता है, लेकिन असल में फोन पॉलिकारबोनेट बॉडी के साथ आता है।
कैमरा
कैमरा की बात करें तो Infinix Hot 30i में कंपनी 50 मेगापिक्सल का कैमरा डुअल फ्लैशलाइट डायमंड पैटर्न के साथ देती है। फोन के कैमरे से हमने कुछ इनडोर और आउटडोर पिक्चर्स क्लिक किए। 10 हजार से कम कीमत पर आने वाले इस डिवाइस पर कैमरे की क्वालिटी आप बहुत अच्छी उम्मीद नहीं कर सकते, लेकिन पिक्चर की क्वालिटी आपको निराश नहीं करेगी। फोन से नाइट मोमेंट भी कैप्चर कर सकते हैं, कैमरा ठीक-ठाक काम कर जाता है।
फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। सेल्फी बहुत बेहतरीन नहीं क्लिक कर पाएंगे, लेकिन काम चलाया जा सकता है। स्मार्टफोन से पिक्चर क्लिक करने पर थोड़ा फोकस में कमी लगी। यानी पिक्चर क्वालिटी आपको क्रिस्टल क्लियर नहीं मिल पाती हैं।