108 मेगापिक्सल कैमरे वाले Infinix Note 30 5G का दिलकश है अंदाज, Smartphone को अपना बनाने के लिए होंगे बेकरार
Infinix Note 30 5G Review इनफिनिक्स ने भारतीय यूजर्स का दिल जीतने के लिए 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले Infinix Note 30 5G को आज लॉन्च कर दिया है। इस आर्टिकल में न्यूली लॉन्च्ड डिवाइस का रिव्यू शेयर कर रहे हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 14 Jun 2023 05:30 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इनफिनिक्स ने एक बार फिर अपने यूजर्स का दिल जीतने के लिए एक शानदार स्मार्टफोन को पेश किया है। जी हां, हम Infinix Note 30 5G की ही बात कर रहे हैं। सस्ती कीमत पर स्मार्टफोन में एडवांस फीचर्स पेश करने वाली कंपनी इनफिनिक्स अपने नए स्मार्टफोन को आज लॉन्च कर चुकी है।
हालांकि, Infinix Note 30 5G के चर्चे मार्केट में पिछले कुछ दिनों से ही हो रहे थे। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी फोन का टीजर यूजर्स का ध्यान खींच रहा था। फोन को लेकर यूजर्स के क्रेज को देखते हुए ही हमने इस डिवाइस को रिव्यू के लिए चुना और अब करीब 1 हफ्ते तक डिवाइस इस्तेमाल करने के बाद हम Infinix Note 30 का रिव्यू शेयर करने जा रहे हैं-
पैकेजिंग
सबसे पहले पैकेजिंग की बात करतें हैं, Infinix Note 30 5G एक बढ़िया पैकेजिंग के साथ मिलता है। कंपनी का ये डिवाइस तीन कलर ऑप्शन Silk Blue, Ink Black और Jade White के साथ लाया गया है।हमें रिव्यू के लिए इनफिनिक्स का Infinix Note 30 5G फोन Ink Black कलर में मिला था। बॉक्स में हमें स्मार्टफोन, 45 वॉट का अडैप्टर, यूएसबी-टाइप ए टू सी केबल, ट्रांसपैरेंट केस, सिम इजेक्टर पिन, क्विक स्टार्ट गाइड, वारंटी कार्ड और स्मार्टफोन के लिए एक स्क्रीन प्रोटेक्टर मिलता है।
लुक औऱ डिजाइन
Infinix Note 30 5G के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह डिवाइस पॉलिकार्बन मटेरियल बॉडी के साथ मिलता है। फोन एक फ्लैश फिनिशिंग और ऑवरफ्लोइंग कलर्स के साथ लाया गया है।मैट फिनिश मटीरियल की खासियत यह होती है कि फिंगरप्रिंट के निशान डिवाइस पर नहीं आ पाते, यानी आपका फोन सेफ रहता है। फोन फ्लैट फ्रेम के साथ आता है। कैरी करने पर डिवाइस थोड़ा बड़ा और हेवी लगता है। फोन को एक सिंगल हाथ से कैरी कर इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है।