6 हजार से कम में प्रीमियम और स्टाइलिश लुक वाला फोन, Infinix Smart 7 HD जीत लेगा आपका दिल
Infinix Smart 7 HD Review Infinix ने अपने यूजर्स के लिए कम बजट में शानदार डिवाइस Infinix Smart 7 HD लॉन्च किया है। आज फोन की पहली सेल रखी गई थी। फोन को 1 हफ्ते तक इस्तेमाल करने के बाद यूजर्स के लिए डिवाइस का रिव्यू शेयर कर रहे हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 04 May 2023 03:58 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इनफिनिक्स की पहचान सस्ते स्मार्टफोन लाने वाली कंपनी के रूप में ही होती है। कुछ दिनों पहले कंपनी ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए 10 हजार रुपये से कम बजट पर एक शानदार डिवाइस Infinix Hot 30i पेश किया।
इस बार कंपनी एक नई तैयारी के साथ बाजार में उतरी और 6 हजार रुपये से भी कम में एक तूफानी डिवाइस Infinix Smart 7 HD लॉन्च किया है। भारतीय यूजर्स के लिए फोन की पहली सेल 4 मई यानी आज से शुरू हो चुकी है।
कम कीमत पर प्रीमियम लुक वाले इस डिवाइस का मार्केट में क्रेज देखते हुए हमने भी Infinix Smart 7 HD का रिव्यू किया। हमने स्मार्टफोन को करीब एक हफ्ते तक इस्तेमाल किया। Infinix Smart 7 HD के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा, इस आर्टिकल में बता रहे हैं-
सबसे पहले पैकेजिंग की बात करतें हैं, Infinix Smart 7 HD एक बढ़िया पैकेजिंग के साथ मिलता है। कंपनी का ये डिवाइस तीन कलर ऑप्शन Silk Blue, Ink Black और Jade White के साथ लाया गया है। हमें रिव्यू के लिए इनफिनिक्स का Infinix Smart 7 HD फोन सिल्क ब्लू कलर में मिला था। बॉक्स में हमें स्मार्टफोन, 10 वॉट का अडैप्टर, यूएसबी-टाइप सी केबल, ट्रांसपैरेंट केस, सिम इजेक्टर पिन, क्विक स्टार्ट गाइड, वारंटी कार्ड और एक एक्सक्लब कार्ड मिलता है।
लुक
फोन की लुक की बात करें तो इस प्राइस रेंज में यह उम्मीद से कई बेहतर साबित होता है। Infinix Smart 7 HD प्रीमियम लुक के साथ लाया गया डिवाइस है। फोन की लुक किसी महंगे प्रीमियम फोन जैसी ही लगती है। कंपनी का दावा है कि फोन 3D Textured Antibacterial Design के साथ आता है। फोन की आउटर बॉडी सॉफ्ट मटीरियल के साथ मिलती।
कंपनी ने फोन के वजन पर भी बढ़िया काम किया है। क्लासी लुक वाला डिवाइस पकड़ने में हल्का और आसानी से कैरी होने वाला है। यह 196 ग्राम वजन के साथ आता है। इसके अलावा, फोन पर बैक साइड पर दो बड़े कैमरा मॉड्यूल, फ्लैशलाइट के साथ फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है। 6 हजार से कम में आने के बाद भी डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर का होना, वाकई दिल को खुश कर जाता है।