आईफोन X, सैमसंग गैलेक्सी S9 और गूगल पिक्सल 2 में कौन ज्यादा बेहतर, जानिए
सैमसंग गैलेक्सी एस9 के लॉन्च होने के बाद इसकी तुलना आईफोन एक्स और गूगल पिक्सल 2 से की जा रही है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 11 Apr 2018 11:05 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में सैमसंग ने अपने दो बड़े प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस को इस इवेंट में कंपनी की तरफ से पेश किया गया। सैमसंग गैलेक्सी एस9 की तुलना आईफोन एक्स से की जा रही है। लेकिन हम यहां तीन स्मार्टफोन्स सैमसंग गैलेक्सी एस9, गूगल पिक्सल 2 और आईफोन एक्स के बीच तुलना करने जा रहे हैं, ताकि आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकें।
कीमत:
- सैमसंग गैलेक्सी एस9: फोन की कीमत 719 डॉलर से शुरू हो रही है। भारतीय करेंसी के मुताबिक फोन की बेस कीमत करीब 46,600 रुपये है।
- आईफोन एक्स: 64जीबी वाले फोन की कीमत 95,390 रुपये है, जबकि 258 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,08,930 रुपये है।
- गूगल पिक्सल 2: फोन के 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 61,000 रुपये है, जबकि 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 70,000 रुपये है।
डाइमेंशन और वजन:
- सैमसंग गैलेक्सी एस9: फोन का डाइमेंशन 147.70 x 68.70 x 8.50 मिलीमीटर है। फोन का भार 163 ग्राम है।
- आईफोन एक्स: फोन का डाइमेंशन 143.60 x 70.90 x 7.70 मिलीमीटर है। फोन का भार 174 ग्राम है। तीनों फोन की तुलना में ये फोन सबसे ज्यादा भारी है।
- गूगल पिक्सल 2: फोन का डाइमेंशन 145.70 x 69.70 x 7.80 मिलीमीटर है। फोन का भार 143 ग्राम है। तीनों फोन के मुकाबले ये फोन सबसे ज्यादा हल्का है।
- सैमसंग गैलेक्सी एस9: तीनों फोन के मुकाबले गैलेक्सी एस9 की बैटरी सबसे ज्यादा दमदार है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
- आईफोन एक्स: फोन में 2716 एमएएच की बैटरी दी गई है।
- गूगल पिक्सल 2: तीनों फोन में गूगल पिक्सल 2 की बैटरी सबसे कम है, इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
डिस्प्ले:
- सैमसंग गैलेक्सी एस9: फोन में 5.80 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है।
- आईफोन एक्स: फोन का डिस्प्ले गैलेक्सी एस9 की तरह 5.80 इंच का है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1125x2436 पिक्सल है, जो गैलेक्सी एस9 के मुकाबले कम है।
- गूगल पिक्सल 2: फोन में 5 इंच का डिस्प्ले है, जो कि दोनों फोन से कम है। इसका रेजोल्यूशन (1080x1920 पिक्सल) भी दोनों फोन की तुलना में कम है।
- सैमसंग गैलेक्सी एस9: फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- आईफोन एक्स: फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज बढ़ाने का कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है।
- गूगल पिक्सल 2: फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इस फोन में भी स्टोरेज बढ़ाने का कोई विकल्प नहीं दिया गया है।
- सैमसंग गैलेक्सी एस9: सैमसंग गैलक्सी एस9 में 12 मेगापिक्सल का सुपर स्पीड डुअल पिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में ऑटोफोकस सेंसर और ओआईएस जैसे फीचर्स दिए गए है। फोन के कैमरे में लगा f/1.5 और f/F2.4 का डुअल अपचर लेंस, अंधेरे या प्रकाश में खुद को ऑटो एडजस्ट कर लेगा। गैलक्सी एस9 में बिल्कुल अलग स्लो-मोशन फिचर दिया गया है। स्लो-मो में ऑटो कैप्चर मोड है। इससे 960 एफपीएस पर विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन एक बार में 12 इमेज को एक साथ कैप्चर करता है।
- आईफोन एक्स: फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में स्लो मोशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन एक बार में 3 फोटो को एक साथ कैप्चर करता है।
- गूगल पिक्सल 2: फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- सैमसंग गैलेक्सी एस9: डिवाइस 1.7GHz ऑक्टाकोर पर रन करता है। सैमसंग ने इस डिवाइस के लिए खुद का प्रोसेसर सैमसंग Exynos 9810 बनाया है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 पर काम करता है।
- आईफोन एक्स: फोन hexa-core पर रन करता है। फोन में ए1 बायोनिक चिप लगाई गई है।
- गूगल पिक्सल 2: डिवाइस 1.9GHz ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 पर रन करता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 पर काम करता है।