itel Roar 75 Open Ear Buds Review: कितने बेहतर हैं कम कीमत में आने वाले ये ईयरबड्स, यहां पढ़ें रिव्यू
itel Roar 75 Open Ear Buds Review itel ने सस्ती कीमत में शानदार फीचर्स वाले ईयरबड्स पेश किए हैं। हमने इनको लगभग एक हफ्ता इस्तेमाल किया और अब इनका रिव्यू लिख रहे हैं। इनकी साउंड क्वालिटी बिल्ड क्वालिटी और अन्य चीजों के बारे में आपको इस रिव्यू को पढ़ने के बाद सब पता लग जाएगा। आइए जानते हैं इनके बारे में।
By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Mon, 15 Jan 2024 03:01 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जब एक नया यूजर ईयरबड्स खरीदता है तो उसके जेहन में कई सारे सवाल चल रहे होते हैं। उसकी कोशिश होती है कि उसे किफायती बजट रेंज में दमदार साउंड क्वालिटी और अच्छे फीचर्स से लैस ईयरबड्स मिल जाएं। लेकिन बहुत कम बार होता है जब यूजर्स की ये चाहत पूरी हो पाती है।
क्योंकि यूजर्स जिन चीजों की कम कीमत में डिमांड करता है वह बहुत कम मिलती है। हालांकि अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि itel ने सस्ती कीमत में शानदार फीचर्स वाले ईयरबड्स पेश किए हैं। हम यहां अपने अनुभव के आधार पर बताने वाले हैं कि ये बड्स कम कीमत में कितने पैसा वसूल हैं।
itel ROAR 75 Open-Ear Buds कीमत और उपलब्धता
itel के ये ईयरबड्स ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आते हैं। इन्हें इच्छुक खरीददार शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया से 1,099 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आईटेल के रिटेल स्टोर पर भी ये मौजूद हैं। इन पर कंपनी के द्वारा एक साल की वारंटी दी जाती है।डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
आईटेल के ये ईयरबड्स कीमत के लिहाज से अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ आते हैं। यूजर इन्हें डेली यूज में आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। ये बड्स टाइटेनियम मेटल वायर और रबर के साथ जुड़े हुए हैं। कंपनी ने इनको स्केल्टोन डिजाइन देने का प्रयास किया है।
कनेक्टिविटी
itel Roar 75 में ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया गया है, यह 10 मीटर की रेंज प्रदान करता है। स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। कुल मिलाकर कनेक्ट होने में 3 से 4 सेकंड़ का समय ये ले लेते हैं। दोनों बड्स में माइक्रोफोन दिए गए हैं कॉलिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर करना सुनिश्चित करते हैं।