Move to Jagran APP

इस प्लान में मिल रहा 126जीबी डाटा, ये कंपनियां दे रही हैं 3GB डाटा रोज

टाटा डोकोमो ने अपने यूजर्स के लिए 499 रुपये का प्लान जारी किया है। हालांकि यह 3जी नेटवर्क तक ही सीमित है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 23 May 2018 12:56 PM (IST)
Hero Image
इस प्लान में मिल रहा 126जीबी डाटा, ये कंपनियां दे रही हैं 3GB डाटा रोज
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। टाटा डोकोमो ने अपने यूजर्स के लिए 499 रुपये का प्लान जारी किया है। कंपनी ने एयरटेल के साथ अपने विलय के बाद कई प्लान्स लॉन्च किए हैं, इनमें 499 रुपये का प्लान भी शामिल है। हालांकि यह 3जी नेटवर्क तक ही सीमित है।

क्या है प्लान?

टाटा डोकोमो के 499 रुपये के रिचार्ज पर आपको 1.4जीबी 3जी डाटा रोज मिलता है। प्लान में आपको 90 दिनों के लिए 126 जीबी डाटा कंपनी की तरफ से मिलता है। 126 जीबी का लिमिट खत्म होने पर यूजर्स को 1एमबी के लिए 10 पैसे देने होंगे। इस प्लान में आपको 250 मिनट प्रतिदिन मिलता है, जिसके बाद 30 पैसे प्रतिमिनट की दर से कंपनी आपको चार्ज करेगी। प्लान में आपको 100 एसएमएस रोज करने को मिलते हैं।

इन क्षेत्रों में लागू है प्लान?

यह प्लान कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओड़िशा, पंजाब, , गुजरात, तमिलनाडू, बिहार, मध्य प्रदेश, मुंबई, केरल, राजस्थान और लक्ष्यदीप शामिल है।

इन लोकप्रिय प्लान्स में मिल रहा है 3जीबी डाटा हर रोज

रिलायंस जियो 299 रुपये प्लान: जियो के 299 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को कुल 84जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स हर रोज 3जीबी 3जी/4जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिडेट लोकल और एसटीडी के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी शामिल है। साथ ही 100 एसएमएस रोज करने को मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

वोडाफोन 349 रुपये प्लान: वोडाफोन के 349 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को कुल 84जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स हर रोज 3जीबी 3जी/4जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिडेट लोकल और एसटीडी के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। अनलिमिटेड वॉयस कॉल के तहत यूजर्स हर दिन 250 मिनट और सप्ताह में 1,000 मिनट तक की फ्री कॉलिंग की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

एयरटेल 349 रुपये प्लान: एयरटेल के 349 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को 3जीबी 3जी/4जीबी डाटा रोज इस्तेमाल करने को मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिडेट लोकल और एसटीडी के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

आइडिया 349 रुपये: आइडिया ने अपने 357 रुपये के प्लान में बदलाव करते हुए 349 रुपये का प्लान लॉन्च किया। इस प्लान में यूजर्स को 3जीबी 3जी/4जीबी डाटा रोज इस्तेमाल करने को मिलता है। लेकिन इस प्लान में दिन का 250 मिनट और सप्ताह का 1000 मिनट कॉलिंग लिमिट है। अगर आप सप्ताह में 100 से ज्यादा अलग नंबर पर कॉल करते हैं, तो कंपनी आपसे 1 पैसा प्रति सेकेंड की दर से शुल्क लेती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

यह भी पढ़ें:

अब फोटो देखकर उसकी पूरी जानकारी बताएगा गूगल, इन स्टेप्स को करें फॉलो

सचिन से कोहली तक, जानिए कौन सा खिलाड़ी करता है किस ब्रैंड के फोन का इस्तेमाल

भारत में इन 8 पॉवर बैंक को यूजर्स कर रहे हैं पसंद, कम कीमत में ज्यादा बैटरी बैकअप