Move to Jagran APP

Honor 7A, Honor 7C और Redmi Y2 में कौन है बेहतर, पढ़ें कम्पैरिजन

हाल ही में शाओमी ने रेडमी वाई 2 लॉन्च किया है, इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए हॉनर के स्मार्टफोन से है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 22 Jun 2018 11:47 AM (IST)
Honor 7A, Honor 7C और Redmi Y2 में कौन है बेहतर, पढ़ें कम्पैरिजन
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हॉनर ने पिछले महीने भारत में दो स्मार्टफोन हॉनर 7A और हॉनर 7C को लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट और अमेजन पर एक्सक्लूसिवली लॉन्च किया गया है। कंपनी ने मिड बजट रेंज के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इन स्मार्टफोन्स को भारत में उतारा है। वहीं, भारतीय बाजार में पहले से ही दबदबा बनाने वाली कंपनी ने भी हाल ही में Redmi Y2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। पिछले एक महीने के आंकड़ें को देखें तो इन स्मार्टफोन्स को यूजर्स ने काफी सर्च किया है।

कीमत

Honor 7A को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन 29 मई से ही सेल के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है।

Honor 7C की बात करें तो इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिवली अमेजन से खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 3 GB रैम + 32 GB मैमोरी और 4GB रैम + 64 GB मैमोरी में उपलब्ध है। 3 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है, वहीं 4 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

Redmi Y2 के 32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, 64 GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन के साथ एयरटेल 1800 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दे रही है। साथ ही 240 GB डाटा भी फ्री दिया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स

Honor 7A एंड्रॉयड ओरियो 8.0 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम ईएमयूआई 8.0 पर रन करता है। इसमें 5.7 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर काम करता है। यह स्मार्टफोन एड्रेनो 505 जीपीयू पर रन करेगा।

Honor 7C की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम ईएमयूआई 8.0 पर रन करता है। इसमें 5.99 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसके ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास लगा है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है।

Redmi Y2 में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है जिसपर MIUI 9.5 की स्कीन दी गई है।

कैमरा

Honor 7A के कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Honor 7C के कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi Y2 के कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 2.0 माइक्रोन, एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) का रियर कैमरा भी दिया गया है। 12 मेगापिक्सल वाला सेंसर एफ/2.2 अपर्चर, 1.25 माइक्रोन और पीडीएफ से लैस है।

अन्य फीचर्स

Honor 7A स्मार्टफोन 4जी कनेक्टिविटी के अलावा, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स से लैस है। यह स्मार्टफोन 3 कलर वेरिएंट ब्लैक, ब्लू और गोल्ड में उपलब्ध है। पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। मैमोरी की बात करें तो इसमें 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Honor 7C को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 4जी कनेक्टिविटी के अलावा, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स से लैस है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 3 GB रैम एवं 32 GB मैमोरी और 4GB रैम एवं 64 GB मैमोरी में उपलब्ध है।

Redmi Y2 को पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 4जी कनेक्टिविटी के अलावा, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स से लैस है।

यह भी पढ़ें:

खास कैमरे फीचर के साथ Oppo Find X लॉन्च, Vivo Nex से होगा मुकाबला

फेसबुक पर बच्चे नहीं देख पाएंगे हथियारों के विज्ञापन, इस वजह से लिया गया फैसला

व्हाट्सएप ने रोल आउट किया ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर, इस तरह आप भी कर सकेंगे इस्तेमाल