Move to Jagran APP

डिस्प्ले और कैमरा को लेकर ये तीन स्मार्टफोन क्यों हैं सुर्खियों में छाये, जानिए फीचर्स और कीमत

इन प्रीमियम स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स को यूजर्स पसंद कर रहे हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 09 Apr 2018 08:00 AM (IST)
डिस्प्ले और कैमरा को लेकर ये तीन स्मार्टफोन क्यों हैं सुर्खियों में छाये, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हुवावे ने हाल ही में अपनी पी20 सीरीज को लॉन्च किया है। दुनिया का सबसे पहला तीन कैमरा वाला स्मार्टफोन हुवावे पी20 प्रो इन दिनों सुर्खियों में है। हालांकि फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। पी20 प्रो के लॉन्च होते ही इसकी तुलना सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस और आईफोन एक्स से होने लगी है। तो जानते हैं तीनों स्मार्टफोन्स में कौन रहेगा आपके लिए बेहतर

हुवावे P20 प्रो

  • डिस्प्ले: P20 प्रो में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन फुल विजन अल्ट्रा थिन बेजल्स के साथ आता है।
  • कीमत: हुवावे P20 प्रो की कीमत भारत में करीब 72,315 रुपये होगी।
  • प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन में किरिन 970 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। डिवाइस EMUI 8.1 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • रैम और स्टोरेज: फोन में 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।
  • बैटरी: P20 प्रो में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • कैमरा: P20 प्रो ट्रिपल लेंस सिस्टम के साथ आता है।फोन के रियर कैमरा में 40 मेगापिक्सल RGB सेंसर, 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन में लॉन्ग रेंज फोटोग्राफी के लिए नया Leica 3x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इससे 5x तक हाइब्रिड जूम किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक कैमरे का सेंसर लो लाइट फोटोज को ISO 102400 तक ले सकता है। P20 प्रो में 960fps सुपर स्लो मोशन वीडियो बनाई जा सकती है। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल दिया गया है।
गैलेक्सी एस9 प्लस

  • डिस्प्ले: फोन में 6.2 इंच का क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है।
  • रैम और स्टोरेज: फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: डिवाइस ऑक्टाकोर Exynos 9810 पर रन करता है। फोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • कैमरा: फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा है। फोन में ऑटोफोकस सेंसर और ओआईएस जैसे फीचर्स दिए गए है। फोन के कैमरे में लगा f/1.5 और f/F2.4 का डुअल अपचर लेंस, अंधेरे या प्रकाश में खुद को ऑटो एडजस्ट कर लेगा। फोन से 960 एफपीएस पर विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन एक बार में 12 इमेज को एक साथ कैप्चर करता है।
  • कीमत: गैलेक्सी S9 प्लस के 64GB बेस वैरिएंट की कीमत 64,900 रुपये से शुरू है।
  • बैटरी: फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

आईफोन एक्स

  • कीमत: 64जीबी वाले फोन की कीमत 95,390 रुपये है, जबकि 258 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,08,930 रुपये है।
  • डाइमेंशन और वजन: फोन का डाइमेंशन 143.60 x 70.90 x 7.70 मिलिमीटर है। फोन का भार 174 ग्राम है।
  • बैटरी: फोन में 2716 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • डिस्प्ले: फोन का डिस्प्ले 5.80 इंच का है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1125x2436 पिक्सल है।
  • रैम और स्टोरेज: फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज बढ़ाने का कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है।
  • कैमरा: फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में स्लो मोशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन एक बार में 3 फोटो को एक साथ कैप्चर करता है।
  • प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: डिवाइस hexa-core पर रन करता है। फोन में ए1 बायोनिक चिप लगाई गई है।

यह भी पढ़ें:

गेम के दीवानों के लिए डेल ने G Series के 4 लैपटॉप को किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Mi Mix 2s vs OnePlus 5T vs Galaxy A8 Plus: जाने फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

मोबाइल और लैपटॉप के लिए इंटेल ने लॉन्च किया आई9 प्रोसेसर, जानें क्या है खास