2018 में लॉन्च हुए ये लैपटॉप आ सकते हैं आपको पसंद, जानें फीचर्स और कीमत
इन लैपटॉप्स को गेमिंग और डिजाइनिंग के लिए खास तौर पर बनाया गया है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 16 Apr 2018 10:52 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। क्या आप सबसे लेटेस्ट फीचर वाले लैपटॉप की तलाश में हैं? अगर आपका जवाब हां है तो, हम आपको ऐसे लैपटॉप के बारे में बताएंगे जो साल 2018 में लॉन्च हुए हैं। इन लैपटॉप में सबसे लेटेस्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं। जानते हैं इन लैपटॉप के फीचर्स और कीमत के बारे में,
शाओमी मी गेमिंग लैपटॉप- कीमत: ‘मी गेमिंग लैपटॉप’ की कीमत करीब 93,376 रुपये होगी।
- डिस्प्ले: लैपटॉप में 15.6 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले है। लैपटॉप में बहुत कम बैजल दिए गए हैं।
- प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम लैपटॉप में 7th जेनरेशन का कोर आई7 प्रोसेसर लगा है। डिवाइस विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- रैम और स्टोरेज: शाओमी ने लैपटॉप को 2 वैरियंट में पेश किया है। इनमें, 16जीबी रैम के साथ 256जीबी की एसएसडी और 1टीबी की हार्ड डिस्क है। और दूसरे मॉडल में 8 जीबी रैम के साथ 128जीबी की एसएसडी और 1टीबी की हार्ड डिस्क शामिल है।
- ग्राफिक्स: लैपटॉप में एनवीडिया का GeForce GTX 1060 GPU ग्राफिक्स दिया गया है।
- दूसरे फीचर्स: डिवाइस में यूएसबी 3.0 पोर्ट, 2 यूएसबी -सी पोर्ट, एचडीएमआई और एक ऑडियो जैक है।
- कीमत: आसुस ‘जेनबुक फ्लिप एस’ की कीमत 1,30,990 रुपये है।
- डिस्प्ले: लैपटॉप में 13.3 इंच का फुलएचडी टच स्क्रीन डिस्प्ले है। इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। लैपटॉप की स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। लैपटॉप में पतले बैजल्स हैं। आसुस इसे नैनौ एज डिजाइन कहता है।
- डायमेंशन और भार: लैपटॉप 11.2 मिलिमीटर मोटा है। इसका भार 1.1 किलो है।
- प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: लैपटॉप में 8th जेनरेशन का कोर आई7 प्रोसेसर लगा है। डिवाइस विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- रैम और स्टोरेज: लैपटॉप में 16 जीबी की LPDDR3 रैम लगी है। इसके साथ इसमें 512 जीबी का SATA3 SSD इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
- ग्राफिक्स: डिवाइस में इंटेल यूएचजी ग्राफिक्स 620 का ग्राफिक्स लगा है। इससे गैम और डिजाइन पसंद करने वाले यूजर्स को ज्यादा विकल्प मिलेगा।
- बैटरी: लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे का बैकअप देता है।
- कीमत: ‘एसर स्विफ्ट 5’ की कीमत 79,999 रुपये है।
- डिस्प्ले: ‘एसर स्विफ्ट 5’ में 14 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। डिवाइस में कलर इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी शामिल की गई है। कलर इंटेलिजेंस की मदद से डिस्प्ले ब्राइटनेस, कलर और सैचुरेशन को ऑप्टिमाइज करता है।
- रैम और प्रोसेसर: ‘एसर स्विफ्ट 5’ में 8जीबी का डीडीआर4 रैम लगा है। डिवाइस में 8th जेनरेशन कोर i5 और i7 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 512जीबी एसएसडी स्टोरेज दी गई है।
- बैटरी: डिवाइस में 4670 एमएएच की बैटरी दी गई है। लैपटॉप 8 घंटे का बैटरी बैकअप देती है।
- कनेक्टिविटी: डिवाइस में 2x2 802.11ac Wi-Fi दिया गया है। लैपटॉप में एक यूएसबी टाइप-सी (3.1) पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट और एक backlit की-बोर्ड दिया गया है।
- डायमेंशन और भार: ‘एसर स्विफ्ट 5’ का डायमेंशन 328.9x228.1x14.9 मिलिमीटर है। लैपटॉप का वजन 970 ग्राम है।
- दूसरे फीचर्स: लैपटॉप की बॉडी मैग्नेशियम-लिथियम अलॉय से बनी हुई है। इसमें ‘विंडोस हेलो’ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4
- डिस्प्ले: माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो में 12.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2736×1824 पिक्सल का रेजोल्यूशन है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है।
- प्रोसेसर: माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो में 7th जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है।
- रैम: डिवाइस 4जीबी, 8जीबी और 16जीबी वैरियंट में उपलब्ध है।
- इंटरनल स्टोरेज: इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो डिवाइस को 3 वर्जन में उपलब्ध है। 128 जीबी स्टोरेज, 256 जीबी स्टोरेज, और 512 जीबी स्टोरेज।
- कैमरा: डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस 1080 पिक्सल की क्वालिटी का वीडियो कॉलिंग स्पोर्ट देता है। लैपटॉप में 8 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।
- कीमत: माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो के कोर एम3 प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 64,999 रुपए है। कोर आई5C प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 79,999 रुपए है। कोर आई5C प्रोसेसर, 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,06,999 रुपए है। कोर आई7 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,33,999 रुपए है। कोर आई7 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,82,999 रुपए है।
यह भी पढ़ें
गूगल मैप के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, इस तरह करें ऑफलाइन डाउनलोड डिस्प्ले और कैमरा को लेकर ये तीन स्मार्टफोन क्यों हैं सुर्खियों में छाये, जानिए फीचर्स और कीमत 15,000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन आ सकते हैं आपको पसंद, जानें फीचर्स