मोबाइल से भी सस्ती कीमत में खरीदें 20 इंच का LED TV, कीमत 5,499 रुपये से शुरू
10,000 रुपये से कम कीमत वाले इन चार LED TV में कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sat, 01 Sep 2018 09:05 PM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप कम बजट के कारण पुरानी टीवी से काम चला रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके काम की है। हम आपको लिए चार ऐसी LED टीवी लेकर आए हैं जिनकी कीमत बजट रेंस स्मार्टफोन से भी सस्ती है। तो जानते हैं इन LED टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में। ताकि आप अपने बजट में अपनी पसंद की LED टीवी को घर ले जा सकें।
Polaroid LEDP019A 20 Inch HD Ready LED TV
टीवी में 19.5 इंच का LED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। इसका वजन 3.5 किलोग्राम है और अस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। टीवी का रिफ्रेश रेट 350 हर्ट्ज है। इसमें आपको 1000000.1 का इमेज कॉन्ट्रास्ट रेशियो मिलता है। इसका डायमेंशन 49.5 x 5.5 x 35.5 सेंटीमीटर। टीवी में आपको 30 वॉट का ऑडियो आउटपुट मिलता है। इसे आप ऑन लाइन 5,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।Micromax 20E8100HD 20 Inch HD Ready LED TV
टीवी में 19.5 इंच की LED स्क्रीन है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले 16:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें आपको एचडी क्वालिटी के साथ बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। इसे आप पेटीएम मॉल पर 7,386 रुपये में खरीद सकते हैं।
Micromax 20A8100HD 20 InchHD Ready LED TV
टीवी में 20 इंच का LED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। इसका वजन 3.5 किलोग्राम है और अस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। टीवी का रिफ्रेश रेट 360 हर्ट्ज है। इसमें आपको 3000:01 का इमेज कॉन्ट्रास्ट रेशियो मिलता है। इसका रिस्पॉन्स टाइम 12 एमएस है। टीवी में आपको 16वॉट के दो स्पीकर्स मिलते हैं। डिवाइस 30 वॉट की खपत करता है। इसे आप अमेजन इंडिया पर 7,990 रुपये में खरीद सकते हैं।LG 20LB452A 20 inch HD Ready LED TV
टीवी में 20 इंच का LED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। इसका वजन 2.3 किलोग्राम है। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। टीवी का रिफ्रेश रेट 100 हर्ट्ज है। डिवाइस में आपको 178 डिग्री का वाइड एंगल व्यू मिलता है। इसका डायमेंशन 467 x 278 x 52.7 मिलीमीटर। टीवी में आपको 10 वॉट के 2 स्पीकर्स मिलते हैं। इसे आप पेटीएम मॉल पर 9,180 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इन 5 स्टेप्स की मदद से चोरी हुए फोन का मिनटों में लगा सकते हैं पता
इस एक सेटिंग्स से कोई भी नहीं लगा पाएगा आपकी स्मार्टफोन की लोकेशन का पता Gmail पर इस एक सेटिंग्स से बिना इजाजत कोई नहीं पढ़ सकेगा आपका भेजा गया ईमेल