6000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन इस महीने हुए लॉन्च
6,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले इन स्मार्टफोन्स को जुलाई महीने में लॉन्च किया गया है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 23 Jul 2018 11:32 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपके लिए 4 ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जिन्हें स्मार्टफोन कंपनियों ने इस महीने यूजर्स के सामने पेश किया है। हाल में लॉन्च किए गए इन स्मार्टफोन्स की कीमत 6,000 रुपये से भी कम है। तो जानते हैं इन सस्ते स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में और ये भी जानते हैं कि इनके कौन से फीचर्स हैं खास।
Intex Indie 5
Intex Indie 5 में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन्स 1280 x 720 पिक्सल्स है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें 1.25GHz SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन मे 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन की कीमत 4,999 रुपये है।
Intex Infie 33
फोन में 5.34 इंच का FWVGA डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन्स 480×960 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉयड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Intex Infie 33 की कीमत 5,049 रुपये है।Intex Infie 3
फोन में 4.95 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले है। फोन में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस 1.1 गीगाहर्ट्ज एसओसी प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में पॉवर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत 4,649 रुपये है।
Jio Phone 2
यह एक फीचर फोन है जिसमें 2.4 इंच का क्यूवीजिए डिस्प्ले लगा है। फोन दो सिम को सपोर्ट करता है और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम ‘काई’ पर चलता है। फोन में 512 एमबी की रैम और 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2000 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन के रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में वीजिए सेल्फी कैमरा लगा है। फोन की कीमत 2,999 रुपये है। ध्यान रहे कि यह स्मार्टफोन नहीं फीचर फोन है।यह भी पढ़ें:
स्मार्टफोन से भी कम कीमत में खरीदें ये 5 LED TV, कीमत 10000 रुपये से भी कम 10,000 रुपये से कम कीमत में इन 4 स्मार्टफोन्स में मिलेगा दमदार बैटरी बैकअप
Oppo Find X Vs Samsung Galaxy S9: फीचर्स और कीमत में कौन है सबसे बेहतर