Mi Mix 2s vs OnePlus 5T vs Galaxy A8 Plus: जाने फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी मी मिक्स 2S के फीचर्स लीक हो गए हैं, ऐसे में फोन का मुकाबला वनप्लस 5T और सैमसंग गैलेक्सी A8 से है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 04 Apr 2018 03:11 PM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। शाओमी अपने मी मिक्स 2S स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। भारत में लॉन्च होने के बाद मी मिक्स 2S का मुकाबला वनप्लस 5T और सैमसंग गैलेक्सी A8 प्लस से होगा। हालांकि, अभी मी मिक्स 2S को लेकर कंपनी की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया। हम लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन का बाकी दो डिवाइस से तुलना करने जा रहे हैं।
कीमत- मी मिक्स 2S: मी मिक्स 2S की भारत में कीमत करीब 35,999 रुपये हो सकती है।
- वनप्लस 5T: फोन के 64 जीबी स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 32,999 रुपये है। जबकि, 128 जीबी स्टोरेज डिवाइस की कीमत 37,999 रुपये है।
- गैलेक्सी A8 प्लस : फोन के 64जीबी स्टोरेज डिवाइस की कीमत 32,999 रुपये है।
- मी मिक्स 2S: फोन में 5.99 इंच का बैजल लेस एमोलेड डिस्प्ले होगा।
- वनप्लस 5T: फोन में बेजल लेस डिजाइन के साथ 6.01 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है।
- गैलेक्सी A8 प्लस: फोन में 6 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में बैजल लेस डिस्प्ले दिया गया है।
कैमरा
- मी मिक्स 2S: रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 12+12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा लगा होगा।
- वनप्लस 5T: फोन में 16+20 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप है।
- गैलेक्सी A8 प्लस: फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा है।
प्रोसेसर
- मी मिक्स 2S: लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक मी मिक्स 2S स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर पर रन करेगा। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एमआईयूआई10 पर काम करेगा।
- वनप्लस 5T: डिवाइस स्नैपड्रैगन 835 SoC प्रोसेसर पर रन करता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- गैलेक्सी A8 प्लस: डिवाइस Exynos 7885 SoC प्रोसेसर पर रन करता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है।
रैम
- मी मिक्स 2S: फोन में 8 जीबी की रैम दी जा सकती है।
- वनप्लस 5T: फोन, 6जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज 8जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध है।
- गैलेक्सी A8 प्लस: फोन में 6 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है।
बैटरी
- मी मिक्स 2S: फोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
- वनप्लस 5T: फोन में 3,300 एमएएच की बैटरी है।
- गैलेक्सी A8 प्लस: फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी है।
यह भी पढें:
8000 रुपए सस्ता हुआ ओपो F3, जानिए सैमसंग समेत किन फोन्स ने घटाए दाम