Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mivi Octave 3 Review : बेहतरीन बजट वाला पोर्टेबल स्पीकर

Mivi Octave 3 Review क्या Mivi का पोर्टेबल स्पीकर Mivi Octave 3 खरीदना एक अच्छा फैसला साबित होगा। स्पीकर लंबी बैटरी लाइफ और दमदार साउंड के साथ आता है। इसमें अच्छा बेस दिया गाय है। आइए जानते हैं कैसा है ये स्पीकर

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 06 Jun 2022 08:40 AM (IST)
Hero Image
Photo Credit - Mivi Octave 3 File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Mivi Octave 3 Review : Mivi ने कुछ वक्त पहले ब्लूटूथ स्पीकर Mivi Octave 3 लॉन्च किया था। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इसे Mivi वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। Mivi Octave 3 में क्या खास है? क्या इसे खरीदना एक अच्छा फैसला होगा। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

डिजाइन

Mivi Octave 3 स्पीकर को सिलेंड्रिकल डिजाइन में पेश किया गया है। इसमें मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। जबकि स्पीकर के टॉप और बॉटम में प्लास्टिक का यूज किया गया है। स्पीकर के किनारों पर रबर पैड का यूज किया गया है। ऐसे में जब आप म्यूजिक प्ले करते हैं, तो स्पीकर अपनी जगह पर स्टेबल रहता है। स्पीकर पर ही कई सारे कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें पावर बटन के साथ, प्ले-पॉज, वॉल्यूम बटन और AUX केबल के साथ USB Type C पोर्ट चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। स्पीकर को हैंग करने के लिए एक स्ट्रैप दिया गया है। इसकी मदद से स्पीकर को आसानी से यहां से वहां कैरी कर सकते हैं। इसके फ्रंट में LED बटन दिया गया है। जब स्पीकर टर्न ऑन करते हैं या फिर पेयरिंग करते हैं, तो स्पीकर की LED लाइट ब्लू हो जाती है। वहीं जब बैटरी लो जाती है, तो स्पीकर की बैटरी लो जाती है। वही अगर स्पीकर की बैटरी खत्म हो जाती है, तो AUX केबल की मदद से स्पीकर म्यूजिक सुना जा सकेगा।

साउंड क्वॉलिटी 

Mivi Octave 3 ब्लूटूथ स्पीकर में 16W का साउंड आउटपुट दिया गया है। यह ब्लूटूथ 5.0 का उपयोग करके वायरलेस तरीके से उपकरणों से जुड़ता है। ध्वनि की गुणवत्ता के लिए, हमारी समीक्षा के दौरान, Mivi का ऑक्टेव 3 प्रभावशाली लग रहा है। इसकी साउंड काफी लाउड है। लेकिन फुल वॉल्यूम करने पर स्पीकर में हल्की वॉइस फटने की दिक्कत महसूस हुई। लेकिन वॉल्यूम फुल नहीं करने पर शानदार म्यूजिक का लुत्फ उठाया जा सकता है। इसकी 360-डिग्री साउंड के साथ एक बड़े कमरे या हाल में म्यूजिक का लुत्फ उठाया जा सकता है। स्पीकर में एक शानदार बेस सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में जब आप स्पीकर को वॉइस को तेज करते हैं, तो पैसिव रेडिएटर वाइब्रेट करने लगता है।

साउंड क्वॉलिटी के मामले में Mivi Octave 3 स्पीकर काफी अच्छे से परफॉर्म करता है। Mivi ने एक TWS फीचर भी दिया है, जिससे आप एक दूसरे ऑक्टेव 3 स्पीकर को अपने मौजूदा स्पीकर के साथ जोड़ सकते हैं। स्पीकर कमाले के सराउंड साउंड के साथ आता है। Mivi Octave 3 स्पीकर में लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। इसे सिंगल बार चार्ज करने पर आसानी से 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।