Moto E5 Plus vs Realme 1 vs Redmi Note 5: किस स्मार्टफोन ने बजट सेगमेंट में मारी बाजी
इस पोस्ट में हम आपको हर सेगमेंट के आधार पर यह बताने जा रहे हैं कि कौन-सा फोन आपके लिए बेहतर है
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 11 Jul 2018 04:47 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इस साल बजट से लेकर हाई-एंड तक कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। इनमें से कुछ स्मार्टफोन्स बजट कीमत में पेश किए गए हैं। हाल ही में मोटोरोला ने अपना नया हैंडसेट Moto E5 Plus लॉन्च किया है। इस फोन को भी बजट कैटेगरी में पेश किया गया है। मार्केट में इस फोन का सीधा मुकाबला Oppo Realme 1 और Xiaomi Redmi Note 5 से होगा। इस पोस्ट में हम आपको हर सेगमेंट के आधार पर यह बताने जा रहे हैं कि कौन-सा फोन आपके लिए बेहतर है।
Moto E5 Plus बनाम Realme 1 बनाम Redmi Note 5: बिल्ड और डिजाइनये तीनों ही स्मार्टफोन्स यूनिबॉडी के साथ आते हैं। बेहतर फीनिश और सॉलिड फॉर्म फैक्टर के साथ ये तीनों फोन्स बढ़िया बिल्ड क्वालिटी से लैस हैं। हालांकि, Realme 1 के साथ एक खास सुविधा के साथ आता है। इस फोन ने 1,00,000 ड्रॉप टेस्ट को पास किया है। वहीं, Moto E5 Plus में 3डी पॉलिमर बॉडी दी गई है।
विजेता: इस सेगमेंट में 1,00,000 ड्रॉप टेस्ट के साथ Realme 1 विजेता रहा।
Moto E5 Plus बनाम Realme 1 बनाम Redmi Note 5: डिस्प्ले
Realme 1 में 6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2160 x 1080 है। वहीं, Redmi Note 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्ल्स डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन भी 2160 x 1080 पिक्सल है। इसके अलावा Moto E5 Plus में 6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 × 1440 है।
विजेता: इस सेगमेंट में Redmi Note 5 और Realme 1 विजेता रहे क्योंकि इनमें 18:9 फुल एचडी वाइडस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। Moto E5 Plus बनाम Realme 1 बनाम Redmi Note 5: हार्डवेयर
Realme 1 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 चिपसेट के साथ 3/4/6 जीबी रैम दी गई है। वहीं, Redmi Note 5 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3/4 जीबी रैम दी गई है। साथ ही Moto E5 Plus में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दी गई है।विजेता: इस सेगमेंट में Redmi Note 5 और Realme 1 विजेता रहे क्योंकि दोनो ही दैनिक आधार पर अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं।
Moto E5 Plus बनाम Realme 1 बनाम Redmi Note 5: स्टोरेजRealme 1 में 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, Redmi Note 5 में 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी ग ईहै। Moto E5 Plus की बात करें तो इसे केवल 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ ही पेश किया गया है। सभी फोन्स में माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। E5 plus और Realme 1 में डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है। जबकि Note 5 में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है।
विजेता: इस सेगमेंट में Realme 1 विजेता रहा। क्योंकि यह फोन स्टोरेज के आधार पर कई विकल्प दे रहा है। साथ ही इसमें डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है।Moto E5 Plus बनाम Realme 1 बनाम Redmi Note 5: सॉफ्टवेयर
Realme 1 ColorOS पर आधारित एंड्रॉयड ऑरियो 8.1 पर काम करता है। वहीं, Redmi Note 5 अभी भी एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है जिस पर MIUI की स्कीन दी गई है। Moto E5 Plus स्टॉक एंड्रॉयड के ऑरियो पर काम करता है।विजेता: इस सेगमेंट में Realme 1 और E5 Plus विजेता रहे।
Moto E5 Plus बनाम Realme 1 बनाम Redmi Note 5: रियर कैमराRealme 1, Moto E5 Plus और Redmi Note 5 तीनों ही फोन्स में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। Realme 1 में AI आधारित 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है। जबकि Note 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। वहीं, Moto E5 Plus भी 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है।
विजेता: इस सेगमेंट में तीनों स्मार्टफोन्स एक ही पायदान पर हैं।Moto E5 Plus बनाम Realme 1 बनाम Redmi Note 5: फ्रंट कैमराRealme 1 में AI आधारित 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। जबकि Note 5 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं, Moto E5 Plus भी फ्रंट फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।विजेता: इस सेगमेंट में फ्रंट फ्लैश और AI इनपुट के मद्देजनर Moto E5 Plus और Realme 1 विजेता रहे। Moto E5 Plus बनाम Realme 1 बनाम Redmi Note 5: बैटरीRealme 1 में 3410 एमएएच की बैटर दी गई है। जबकि Redmi Note 5 में 4000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। Moto E5 Plus में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।विजेता: इस सेगमेंट में Moto E5 Plus विजेता रहे। क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर भी मौजूद है। इस फोन को 10W रैपिड चार्जर के साथ आता है। Moto E5 Plus बनाम Realme 1 बनाम Redmi Note 5: कीमतRealme 1 के बेस वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है। इसके बाद 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,990 और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है। वहीं, Redmi Note 5 के बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसके अलावा Moto E5 Plus की कीमत 11,999 रुपये है।विजेता: इस सेगमेंट में Realme 1 विजेता रहा।यह भी पढ़ें:पेटीएम मॉल से लैपटॉप खरीदने पर मिलेगा 20,000 तक का कैशबैक, अमेजन पर ये है खासJio GigaFiber इफेक्ट: BSNL के इन तीन ब्रॉडबैंड प्लान्स में मिलेगा ज्यादा डाटानोकिया से लेकर शाओमी तक के ये हैं 20 हजार रुपये से कम के स्मार्टफोन, जानें फीचर्स