Moto G6 Plus का वीवो के सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन V11 Pro से कड़ा मुकाबला
Moto G6 Plus मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च हो चुका है। 26,000 रुपये से कम कीमत में इसका मुकाबला Vivo V11 Pro से है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 19 Sep 2018 11:09 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Moto G6 Plus मिड रेंज में भारतीय यूजर्स के सामने पेश हो चुका है। अमेरिकन स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अपने G6 Plus फोन को 6GB/64GB के वेरिएंट में भारत उतारा है। Moto G6 Plus को यहां Vivo V11 Pro से कड़ी टक्कर मिलेगी। तो जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में ताकी आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकें।
डिस्प्ले
Moto G6 Plus में 5.93 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080X2160 पिक्सल है। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 और स्क्रीन-टू बॉडी 74.4 फीसदी है। फोन का वजन 167 ग्राम है और इसका डायमेंशन 160 x 75.5 x 8 मिलिमीटर है।Vivo V11 Pro में 6.41 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में 2340x1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। स्क्रीन का असपेक्ट रेश्यो 19:5:9 दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.27 फीसदी है। इसका वजन 156 ग्राम है
Vivo V11 Pro में आपको Moto G6 Plus के मुकाबले ज्यादा रेजोल्यूशन और बड़ी स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा इसमें ज्यादा स्क्रीन-टू बॉडी रेश्यो मिलता है जिससे आपको रियल विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है। वहीं दोनों फोन के वजन की बात करें तो V11 Pro हल्का है। Vivo V11 Pro डिस्प्ले सेगमेंट में G6 Plus पर भारी पड़ता है।परफॉर्मेंस
Moto G6 Plus में पावर के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढाया जा सकता है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। लेकिन इसे जल्द ही एंड्रॉइड पाई का अपडेट दिया जाएगा।
Vivo V11 Pro को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। इसका प्रोसेसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन को सपोर्ट करता है। इसमें 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड ओरियो 8.1 पर काम करता है।Vivo V11 Pro ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा आपको इसमें ज्यादा स्टोरेज बढ़ाने का भी विकल्प मिलता है। इस सेगमेंट में V11 Pro को बढ़त मिलती है।
कैमरा
Moto G6 Plus में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।Vivo V11 Pro में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसके कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आते हैं।
दोनों ही स्मार्टफोन का रियर कैमरा बराबर हैं। हालांकि अगर बात करें फ्रंट कैमरे की तो वीवो ने यहां अपनी सेल्फी कैमरे की पहचान को बरकरार रखा है। Vivo V11 Pro में आपको 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो सेल्फी लवर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।बैटरी
Moto G6 Plus को पावर देने के लिए इसमें 3200mAh की बैटरी लगी है। वहीं, Vivo V11 Pro में 3400mAh की बैटरी दी गई है।
V11 Pro में आपको ज्यादा मजबूत कैमरा मिलता है।कीमत Vivo V11 Pro के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,990 रुपये है।Moto G6 Plus के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,499 रुपये है।अगर आपका बजट कम है तो Moto G6 Plus एक बेहतर विकल्प बन सकता है।यह भी पढ़ें: Fridge, AC, Washing Machine और Microwave Oven को खराब होने से बचाएं, अपनाएं ये तरीके दुनिया के किसी भी कोने से अब अपने स्मार्टफोन से करें Desktop को कंट्रोल कहीं हैक तो नहीं हो गया है आपका Wi-Fi नेटवर्क, इन 4 तरह से लगाएं पता