Move to Jagran APP

Moto Z फर्स्ट इम्प्रैशन रिव्यू : दमदार मोड्यूलर स्मार्टफोन, कीमत है ज्यादा

लेनोवो द्वारा मंगलवार को लांच किया गया लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन मोटो जेड 2016 के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक हो सकता है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 05 Oct 2016 05:34 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (साक्षी पण्ड्या)| लेनोवो द्वारा मंगलवार को लांच किया गया लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन मोटो जेड 2016 के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक हो सकता है| हालांकि हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन्स में मोटो ने कुछ नया या खास ऑफर नहीं किया है, पर जो इनोवेशन मोटोरोला लेकर आया है वो वाकई बढ़िया है| अपनी इस नयी टेक्नोलॉजी को लेनोवो और मोटोरोला ने Moto Mods का नाम दिया है| मोटोरोला वह पहली कंपनी है जिसने स्मार्टफोन के क्षेत्र में यह करिश्मा कर दिखाया है| जो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा मोटोरोला ने वो कर दिखाया है| इस टेक्नोलॉजी को न केवल पसंद किया जाएगा बल्कि स्मार्टफोन क्षेत्र में इस कदम को खूब सराहा भी जाएगा| मोड्यूलर फोन की श्रेणी में मोटो ने अपना बेहतरीन पहला प्रोडक्ट लांच कर दिया है|

क्या है इस फोन की यूएसपी
- मोटो जेड को दुनिया का सबसे पतला (5.19 mm) प्रीमियम स्मार्टफोन कहा जा रहा है| यह इतना पतला है की इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक लगाना भी संभव नहीं है जिसके लिए मोटो, USB Type-C 3.5mm ऑडियो अडैप्टर दे रहा है|
- मोटो के इन दोनों स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत Moto Mods है| यह बड़ी ही आसानी से फोन के केस की तरह अटैच हो जाते हैं| कंपनी चार तरह के Mods लेकर आयी है:
1. इंस्टा शेयर प्रोजेक्टर, कीमत 19999 रुपये (लांच प्राइस- 15999 रुपये)
2. JBL साउंडबूस्ट, कीमत 6999 रुपये (लांच प्राइस- 5999 रुपये)
3. Incipio OffGrid पावरपैक, कीमत 5999 रुपये (लांच प्राइस- 4999 रुपये)
4. Hasselblad True Zoom मोड़, कीमत 19999 रुपये (लांच प्राइस- 14999 रुपये)
- मोटोरोला ने बैक कवर भी लांच किये हैं|

फर्स्ट इम्प्रैशन
मोटो जेड की असली ताकत उसके Mods में ही है| अगर इन Mods को हटा दिया जाए तो मोटो किसी भी दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन की ही तरह है| इसके साथ ही इसकी कीमत भी मिड-रेंज उपभोक्ताओं के अनुसार थोड़ी ज्यादा है| इन हैंडसेट में यह भी खूबी है की आपको इनके Mods का इस्तेमाल करने के लिए किसी दूसरी एप्स का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा| फोन की लुक और बैटरी दमदार है|


हार्डवेयर
मोटो जेड में 5.5 इंच Quad एचडी (1440 x 2560 पिक्सल) सुपर एमोल्ड स्क्रीन है| स्क्रीन की डेनसिटी 535 पीपीआई है| इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन भी मौजूद है| फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है।
मोटो जेड प्ले की बात करें तो इसमें 5.5 इंच (1080 x 1920 पिक्सल) फुल एचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 403 पीपीआई है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है और 3 जीबी रैम है|

कैमरा
मोटो जेड में f/2.2 वाइड एंगल 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और f/1.8 एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा है| मोटो जेड प्ले में f/2.0 लेजर फोकस के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

स्टोरेज
फोन 32 जीबी या 64 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (2 टीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी
मोटो जेड में 2600 एमएएच की बैटरी है| इसके साथ इसमें टर्बो पावर चार्जिंग फीचर मौजूद है|
मोटो जेड प्ले में कंपनी द्वारा अभी तक दी गई सबसे लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी लाइफ दी गई है| मोटो जेड प्ले में 3150 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है की एक चार्ज में यह 45 घंटे तक पावर बैकअप दे सकती है| इसमें टर्बो पावर चार्जिंग फीचर भी मौजूद है जिससे मात्र 15 मिनट की चार्जिंग के साथ फोन को 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है|

हमारा फैसला
तकनीकी तौर पर देखा जाए तो मोटो जेड और जेड प्लस शानदार और दमदार स्मार्टफोन हैं। तो वहीं, इस फोन के एक्सेसरीज को खरीदने के लिए ग्राहकों को अलग से पैसे खर्च करने होंगे जो कि इसकी खामियों में गिना जा सकता है। आज के समय में जहां लोग सस्ती कीमत में सबकुछ चाहते हैं वहीं फोन के एक्सेसरीज को अलग से खरीदना लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अगर एक्सेसरीज से अलग इस फोन की कीमत पर गौर किया जाए तो भी स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार ये ज्यादा ही लगती है। मोटो जेड की कीमत 39999 रुपये और जेड प्लस की कीमत 24999 है।

यह भी पढ़े,

महज 1699 रुपये में मिल रहा है शाओमी का यह फोन

इस नवरात्रे खरीदना है नया फोन तो ये हो सकती हैं बेस्ट डील, मिल रहा है 24000 रुपये तक का डिस्काउंट

एयरटेल दे रहा है 259 रुपये में 15 जीबी महीने भर का 4जी डाटा