Move to Jagran APP

Nokia X5 Vs Realme1 Vs Honor 7A: बजट रेंज में कौन है बेहतर, पढ़े कम्पैरिजन

Nokia X5 को आज चीन में लॉन्च किया गया है, बजट रेंज में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Oppo Realme1 और Honor 7A से होगा

By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 19 Jul 2018 10:36 AM (IST)
Hero Image
Nokia X5 Vs Realme1 Vs Honor 7A: बजट रेंज में कौन है बेहतर, पढ़े कम्पैरिजन
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने एक और स्मार्टफोन Nokia X5 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए ओप्पो Realme1 और Honor 7A जैसे बजट स्मार्टफोन्स से होगा

Nokia X5 Vs Realme1 Vs Honor 7A: फीचर्स

  • Nokia X5 एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.86 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। साथ ही इसमें 32/64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम (4G VoLTE) सपोर्ट करता है।
  • Realme1 डायमंड ब्लैक फिनिश के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया आया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P60 चिपसेट के साथ 3GB/4GB/6GB रैम और 32GB/64GB/128GB स्टोरेज दी गई है। फोन ड्यूल 4G सपोर्ट करता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • Honor 7A के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह एंड्रॉइड ओरियो 8.0 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम ईएमयूआई 8.0 पर रन करता है। इसमें 5.7 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर रन करता है। यह स्मार्टफोन एड्रेनो 505 जीपीयू पर रन करेगा।
Nokia X5 Vs Realme1 Vs Honor 7A: कैमरा और बैटरी

  • Nokia X5 के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • Realme1 में 13MP का सिंगल रियर कैमरा और 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। Realme 1 में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो दिया गया है। फोन में 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • Honor 7A के कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Nokia X5 Vs Oppo Realme1 Vs Honor 7A: कीमत और उपलब्धता

  • Nokia X5, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज समेत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन यानी करीब 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1,399 चीनी युआन यानी करीब 13,999 रुपये है। इसे 19 जुलाई से सेल के लिए चीन में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे नाइट ब्लैक, बाल्टिक सी ब्लू और ग्लेशियर व्हाइट कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
  • Realme 1 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज बेस वैरिएंट की कीमत 8990 रुपये है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10990 रुपये है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 13990 रुपये है। तीनों वैरिएंट एक्सक्लुसिवली अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होंगे।
  • Honor 7A को फ्लिपकार्ट से 8,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें :

BSNL के इस प्लान के आगे जियो समेत सभी कंपनियों के प्लान्स हुए फेल

Yahoo Messenger shut down: तो ये थी याहू मैसेंजर के बंद होने की असली वजह....

3G-4G को जाइए भूल, BSNL ने शुरू की 5G की तैयारी