सैमसंग गैलेक्सी S9+ एप्पल iPhone X या वन प्लस 6: पढ़िए कौन किस पर भारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 6 देखने में आईफोन एक्स की तरह लगेगा। ऐसे में फोन की तुलना आईफोन एक्स और सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस से हो रही है
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। वनप्लस 6 के फीचर्स लीक हो गए हैं। दरअसल उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस इस साल जुन या जुलाई में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। फोन को लेकर अब तक मिली जानकारी के हिसाब से हम डिवाइस की तुलना आइफोन एक्स और सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस से कर रहे हैं।
संभावित फीचर्स- डिस्प्ले: वनप्लस 6 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में 19:9 का एस्पेक्ट रेशियो होगा।
- रैम और स्टोरेज: रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी।
- प्रोसेसर: डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करेगा।
- ऑपरेटिंग सिस्टम: रिपोर्ट्स के दावों को सही माना जाए तो फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि कंपनी बाद में एंड्रॉयड पी का भी अपडेट दे सकती है।
- कैमरा: फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे।
वनप्लस 6 प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कंपनी का सबसे महंगा फोन होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन की कीमत करीब 48,800 रुपये होगी। अगर रिपोर्ट का दावा सही निकला तो ये आईफोन एक्स और सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस का एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
आईफोन एक्स
- कीमत: 64जीबी वाले फोन की कीमत 95,390 रुपये है, जबकि 258 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,08,930 रुपये है।
- डाइमेंशन और वजन: फोन का डाइमेंशन 143.60 x 70.90 x 7.70 मिलिमीटर है। फोन का भार 174 ग्राम है।
- बैटरी: फोन में 2716 एमएएच की बैटरी दी गई है।
- डिस्प्ले: फोन का डिस्प्ले 5.80 इंच का है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1125x2436 पिक्सल है।
- रैम और स्टोरेज: फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज बढ़ाने का कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है।
- कैमरा: फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में स्लो मोशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन एक बार में 3 फोटो को एक साथ कैप्चर करता है।
- प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: डिवाइस hexa-core पर रन करता है। फोन में ए1 बायोनिक चिप लगाई गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस:
- डिस्प्ले: फोन में 6.2 इंच का क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है।
- रैम और स्टोरेज: फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: डिवाइस ऑक्टाकोर Exynos 9810 पर रन करता है। फोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- कैमरा: फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा है। फोन से 960 एफपीएस पर विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन एक बार में 12 इमेज को एक साथ कैप्चर करता है।
- कीमत: गैलेक्सी S9 प्लस के 64GB बेस वैरिएंट की कीमत 64,900 रुपये से शुरू है।
- बैटरी: फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
फेसबुक पर थर्ड पार्टी एप्स चुराती हैं आपकी पर्सनल डिटेल, जानें इनसे बचने का तरीका