OnePlus 7 Pro vs iPhone XR: फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की वॉर में कौन बेहतर, पढ़ें
Oneplus ने 2019 का अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन- OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro लॉन्च कर दिया है। Oneplus के ये नए स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स के मामले में iPhone XR को टक्कर दे पाएंगे?
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Thu, 16 May 2019 04:00 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Oneplus ने 2019 का अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन- OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro लॉन्च कर दिया है। Oneplus 7 Pro कंपनी का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है, वहीं Oneplus 7 इसका छोटा वर्जन कहा जा सकता है। क्या आप जानना चाहते हैं Oneplus के ये नए स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स के मामले में iPhone XR को टक्कर दे पाते हैं या नहीं? जानने के लिए पढ़ें हमारी यह पोस्ट:
कीमत: OnePlus 7 Pro के 6GB रैम +128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 48,999 है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत Rs 52,999 है और 12GB रैम +256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 57,999 है।वहीं, iPhone XR के 64GB वैरिएंट की कीमत Rs 59,900 है, 128GB वैरिएंट की कीमत Rs 64,900 है और 256GB वैरिएंट की कीमत Rs 74,900 है। हालांकि, ऑफर के तहत इसे और सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम: OnePlus 7 Pro एंड्रॉइड 9 पर आधारित OxygenOS पर काम करता है। वहीं, iPhone XR iOS 12 पर काम करता है।
OnePlus के पिछले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
डिस्प्ले: OnePlus 7 Pro में आपको 6.67-इंच AMOLED QHD+ स्क्रीन के साथ 3120 x 1440 पिक्सल रिजोल्यूशन मिलता है। वहीं, iPhone XR में 6.1-इंच LCD स्क्रीन के साथ 1792 x 828 पिक्सल रिजोल्यूशन मिलता है।
प्रोसेसर: OnePlus 7 Pro में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 SoC प्रोसेसर मौजूद है। वहीं, iPhone XR में A12 Bionic SoC मौजूद है।रैम विकल्प: OnePlus 7 Pro में आपको 6GB, 8GB and 12GB रैम के विकल्प मिलते हैं। वहीं,
iPhone XR में 3GB (as per iFixit) रैम का विकल्प मिलता है।पिछले साल लॉन्च हुए iPhone XR को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टोरेज: OnePlus 7 Pro में 128GB and 256GB स्टोरेज विकल्प हैं। वहीं, iPhone XR में 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्प मौजूद हैं।रियर कैमरा: OnePlus 7 Pro में आपको रियर पर 48MP (f/1.6 अपर्चर) + 8MP (f/2.4 अपर्चर) + 16MP (f/2.2 अपर्चर) मिलता है। वहीं, iPhone XR में 12MP वाईड एंगल कैमरा के साथ f/1.8 अपर्चर मिलता है।
फ्रंट कैमरा: OnePlus 7 Pro के फ्रंट में आपको 16MP कैमरा के साथ f/2.0 अपर्चर मिलता है। वहीं, iPhone XR में 7MP कैमरा के साथ f/2.2 अपर्चर मौजूद है।बैटरी: OnePlus 7 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और iPhone XR में 2,945mAh (as per iFixit) की बैटरी मौजूद है।
कलर विकल्प: OnePlus 7 Pro को आप मिरर ग्रे, नेबुला ब्लू, आलमंड कलर में ले सकते हैं। वहीं, iPhone XR को येलो, वाइट, कोरल, ब्लैक, ब्लू और प्रोडक्ट रेड कलर में ले सकते हैं।यह भी पढ़ें: Flipkart Big Shopping Day Sale: लैपटॉप्स पर मिल रही 33 प्रतिशत तक की छूटOnePlus 7 Pro Rs 48,999 की शुरुआती कीमत में भारत में लॉन्च, जानें फीचर्सRs 15000 से कम कीमत में ये स्मार्टफोन्स आते हैं फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप