OnePlus Nord 3 5G Review: प्रीमियम डिजाइन और तगड़ी परफॉर्मेंस, 40 हजार से कम बजट में गेमर के लिए बढ़िया ऑप्शन
OnePlus Nord 3 5G Review in Hindi OnePlus ने कुछ दिन पहले अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया। इस फोन में 5G कनेक्टिविटी और पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ कई नए फीचर्स दिए गए हैं। आज हम इस फोन का रिव्यू कर रहे हैं। आइए जानते हैं 40 हजार की बजट में फोन की परफॉरमेंस कैसी है। (फोटो-जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 09 Jul 2023 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus ने कुछ दिन पहले भारत में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 5G लॉन्च किया। फोन में एक शानदार डिजाइन दी गई है। हालांकि 40 हजार रुपए की बजट वाले यूजर अभी भी ये सोच रहे होंगे कि क्या ये उनके लिए अच्छा ऑप्शन है या नहीं तो इस चिंता को दूर करने के लिए हमने इस फोन को करीब 4 दिन से ज्यादा इस्तेमाल किया है।
अब आपके लिए रिव्यु लेकर आये हैं। फोन के बॉक्स में हमें एक चार्जर, एक सिम इजेक्टर टूल और एक चार्जिंग केबल, एक एडॉप्टर मिलता है। फोन में आपको एक बैक कवर भी मिलता है।
कीमत
OnePlus Nord 3 5G दो वैरिएंट में आता है - पहले में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 37,999 रुपये है। दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है, जो 33,999 रुपये में उपलब्ध है। इस बीच, टॉप-एंड वैरिएंट, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज 37,999 रुपये में उपलब्ध है। स्मार्टफोन की सेल 15 जुलाई से शुरू होगी। ऑफर्स की बात करें तो इस फोन के साथ 2799 रुपये की कीमत वाले OnePlus Nord Buds फ्री मिलेंगे।
डिजाइन
वनप्लस ने नॉर्ड 3 डिज़ाइन के साथ चीजों को सरल रखा है। अपने कुछ प्रतिस्पर्धियों के विपरीत, फोन में घुमावदार फ्रेम के बजाय सपाट किनारों के साथ पीछे की तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा है। स्मार्टफोन का डिजाइन काफी प्रीमियम दिया गया है। उँगलियों के दाग न पड़े इसके लिए फोन के साथ आपको अच्छी क्वालिटी वाला रबर केस मिलता है।आप जब फोन को हाथ में पकड़ेंगे तो आपको ये फील हो जायेगा कि ये फोन प्रीमियम फोन है। फोन की दाईं ओर पावर बटन के साथ एक अलर्ट स्लाइडर है, जबकि फोन की बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर है। नीचे, आप चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक सिम इजेक्टर ट्रे और एक स्पीकर ग्रिल पा सकते हैं।