Move to Jagran APP

Oppo Enco Air 2 Review: बजट वाले बढ़िया इयरबड्स

Oppo Enco Air 2 Review ओप्पो की तरफ से अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में इयरबड्स को लॉन्च किया गया है जो कि अच्छी साउंड क्वॉलिटी के साथ आते हैं। इस इयरबड्स में लंबी बैटरी लाफ के साथ बेहतरीन कंट्रोल्स दिए गए हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 02 May 2022 07:35 AM (IST)
Hero Image
Photo Credit - Oppo Enco Air 2
नई दिल्ली, सौरभ वर्मा। ओप्पो (Oppo) की तरफ से कुछ दिन पहले Oppo Enco Air 2 को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 2,499 रुपये है। जो सेल में 1,999 में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस इयरबड्स की ऑडियो कैसी है? साथ ही कनेक्टिविटी के मामले में इयबड्स कैसा है? क्या इसे खरीदना एक अच्छा फैसला होगा, इस बारे में आज हम Oppo Enco Air 2 के रिव्यू में जानने की कोशिश करेंगे..

डिजाइन

Oppo Enco Air 2 की डिजाइन काफी अच्छी है। यह व्हाइट कलर ऑप्शन में आत है, जो दिखने में काफी अच्छा है। इयरबड्स ओवल शेप में आता है। इयरबड्स को ट्रांसपेरेंट कैप के साथ पेश किया गया है, जो इयरबड्स के लुक्स को इन्हैंस कर देता है। इसके बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, जो कि एक अच्छा कदम है।

इयरबड्स के फ्रंट में LED इंडीकेटर दिया गया है, जो कि बैटरी लाइफ को इंडीकेट करता है। ओवरऑल इयरबड्स डिजाइन वाइस काफी अच्छा है। Oppo Enco Air 2 के इयर टिप्स में कोई सिलिकॉन टिप्स नहीं दिए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद इयर टिप्स को आसानी से कान में फिट किया जा सकता है।

इन हैंड फील

Oppo Enco Air 2 काफी लाइट वेट हैं। केस के साथ इयरबड्स को पॉकेट में रखना आसान है। वहीं इयर टिप्स म्यूजिक सुनने के दौरान भारी नहीं महसूस होते हैं। Oppo Enco Air 2 इयरबड्स को IPX4 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। जिससे इयरबड्स पानी, पसीने में जल्दी खराब नहीं होते हैं। इस प्राइस प्वाइंट में IPX4 रेटिंग देकर कंपनी ने एक अच्छा काम किया है।

ऐप सपोर्ट

Oppo Enco Air 2 को HeyMelody App से कनेक्ट किया जा सकता है। इसे Apple App स्टोर और Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकेगा। ऐप में कई सारे कंट्रोल्स दिए गए हैं, जैसे - गेम मोड, ओरिजिनल साउंड, क्लियर वोकल, बेस बूस्ट.. ऐप के जरिए इयर टिप्स की बैटरी लाइफ की जानकारी मिलती है।

कॉलिंग

Oppo Enco Air 2 में कॉलिंग करने के दौरान कोई दिक्कत नहीं होती है। इयरबड्स पर डबल टैप करके कॉल रिसीवी और कॉल रिजेक्ट की जा सकती है। कुल मिलाकर कॉलिंग के दौरान किसी तरह के कॉल ड्रॉप या फिर न्वाइज जैसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है।

ऑडियो

Oppo Enco Air 2 इयरबड्स में एक 13.4 mm ऑडियो ड्राइवर दिया गया है। इसका साउंड आउटपुट काफी लाउड है। इयरबड्स स्टैंडर्ड AAC और SBC ब्लूटूथ कॉड्स के साथ आता है। इसमें करीब 10 मीटर रेंज की कनेक्टिविटी मिलती है। Oppo Enco Air 2 में म्यूजिक काफी क्लियर मिलती है। साथ ही हाई बेस और वोकल मोड दिए गए हैं, जो काफी अच्छा है। इयरबड्स का ऑडियो आउटपुट काफी अच्छा है। राइट इयरटिप्स के पर टैप करके होल्ड करने पर वॉल्यूम बढ़ जाती है। जबकि लेफ्ट इयर टिप्स पर सिंगल टैप करने पर वॉल्यूम कम हो जाती है। जबकि लेफ्ट इयर पर डबल टैप करके कम हो जाती है। इसी तरह राइट टिप्ल पर सिंगल टैप करने पर वॉल्यूम बढ़ जाती है।

बैटरी

Oppo Enco Air 2 फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का वक्त लेते हैं। जबकि सिंगल चार्ज में इयरबड्स को 15 से 17 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। बैटरी लाइफ के हिसाब से Oppo Enco Air 2 काफी अच्छे हैं।

हमारा फैसला

Oppo Enco Air 2 अच्छी साउंड क्वॉलिटी के साथ आते हैं। साथ ही इयरबड्स की डिजाइन काफी अच्छी है। लेकिन जब आप जिम या फिर रनिंग करते हैं, तो इयरबड्स गिर सकते हैं। ओवरऑल Oppo Enco Air 2 काफी अच्छे हैं। यह एक पॉकेट फ्रेंडली इयरबड्स हैं।