Move to Jagran APP

Oppo F9 Pro को इन 3 लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में मिलेगी चुनौती

Oppo F9 Pro और Oppo F9 को आज भारत में लॉन्च किया गया है, इस स्मार्टफोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए तीन स्मार्टफोन्स से है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 22 Aug 2018 10:01 AM (IST)
Hero Image
Oppo F9 Pro को इन 3 लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में मिलेगी चुनौती
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Oppo F9 Pro और Oppo F9 को आज भारत में लॉन्च किया गया है। फोन लेटेस्ट तकनीक के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए इन तीन बेहतरीन स्मार्टफोन्स से होगा। आइए, जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में

Oppo F9 Pro स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 2280x1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है। स्क्रीन का असपेक्ट रेशियो 19.5:9 दिया गया है। कंपनी के दावों के मुताबिक इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 फीसद है। फोन 12NM मीडियाटेक हेलियो पी60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली G72 MP3 जीपीयू दिया गया है। इस स्मार्टफोन के मेमोरी की बात करें तो फोन 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी ऑप्शन के साथ आता है। इसके इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

फोन ट्रिपल स्लॉट के साथ आता है, जिसमें दो 4G सिम स्लॉट और एक मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही कलर ओएस 5.2 स्किन यूजर इंटरफेस के साथ आता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा f/1.85 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ दिया गया है। फोन में गूगल लेंस, गूगल असिस्टेंस, स्मार्ट बार आदि फीचर्स दिए गए हैं।

फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी VOOC फ्लैश चार्जिंग के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट 2.0 दिया गया है। फोन के कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम ऑडियो जैक आदि कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। फोन लोकप्रिय ऑनलाइन वीडियो गेम PUBG के साथ आता है। आप फोन में गेम खेलते हुए रियल टाइम कॉल्स भी कर सकते हैं।

कीमत- 23,990 रुपये

Nokia 6.1 Plus

Nokia 6.1 Plus को एल्यूमिनियम बॉडी से बनाया गया है। Nokia 6.1 Plus 5.8 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2280 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। Nokia 6.1 Plus की बात करें तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। यह पहले के मुकाबले 40 फीसद ज्यादा तेज है। वहीं, यह पावर खपत के मामले में भी बेहतर है। म्यूजिक सुनते समय यह 50 फीसद पावर इफेक्टिव है। वहीं, मूवी देखते समय 20 फीसद इफेक्टिव है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकती है।

इसके अलावा यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। Nokia 6.1 Plus में 16 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल डेप्थ कैमरा है जो बोकेह इफेक्ट से लैस है। इसका प्राइमरी सेंसर f/2.0 अपर्चर और 1-माइक्रोन पिक्सल से लैस है। वहीं, दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है जो f/2.4 अपर्चर और 1.12 माइक्रोन पिक्सल से लैस है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 1-माइक्रोन पिक्सल से लैस है। Nokia 6.1 Plus को पावर देने के लिए क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत- 15,999 रुपये

Moto P30

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 2246x1080 दिया गया है और स्क्रीन का असपेक्ट रेशियो 19:9 है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज एवं 128जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध है। इसके मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है।

स्मार्टफोन के कैमरे फीचर की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी एवं 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है। ड्यूल कैमरे के प्राइमरी सेंसर का अपर्चर f/1.8 और सेकेंडरी सेंसर का अपर्चर f/2.2 दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 3,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कीमत- उपलब्ध नहीं है

Huawei P20 Pro

Huawei P20 Pro में 6.1 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 2240 x 1080 पिक्सल है। इसका अस्पेक्ट रेशियो 18:7:9 है। इसका प्रोसेसर हाईसिलिकॉन किरीन 970 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड ओरियो 8.1 पर काम करता है। यह दुनिया का पहला ट्रिपल लेंस वाला फोन है। इसके रियर में 40 मेगापिक्सल RGB सेंसर, 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी है।

कीमत- 64,000 रुपये 

यह भी पढ़ें:

EISA रेटिंग में Honor 10 और Nokia 7 Plus का दबदबा, मिला ये खास अवार्ड

Oppo Realme 2 देगा शाओमी के लोकप्रिय स्मार्टफोन्स टक्कर, लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक

Android 9.0 Pie के ये 11 स्मार्ट फीचर्स इसे बनाते हैं खास