Oppo Find X Vs Samsung Galaxy S9: फीचर्स और कीमत में कौन है सबसे बेहतर
Oppo Find X के भारत में लॉन्च होते ही इसकी तुलना Samsung Galaxy S9 से होने लगी है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 16 Jul 2018 12:18 PM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Oppo Find X भारत में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने फोन को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया है। फोन में कई नए फीचर्स पेश किए गए हैं। Oppo Find X के भारत में लॉन्च होते ही इसकी तुलना Samsung Galaxy S9 से होने लगी है। तो जानते हैं दोनों ही स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में। ताकि आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकें।
डिस्प्ले
- Oppo Find X में 6.42 इंच का फुलएचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल्स है। फोन की स्क्रीन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93 फीसदी है।
- Samsung Galaxy S9 में 5.8 इंच का क्यूएचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है।
- Oppo Find X का ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS बेस्ड एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है।
- Samsung Galaxy S9 का ऑपरेटिंग सिस्टम सैमसंग एक्सपीरियंस 9.0 बेस्ड एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है।
प्रोसेसर
- Oppo Find X का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करता है।
- Samsung Galaxy S9 का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करता है।
- Oppo Find X में 8जीबी की रैम और 256जीबी की स्टोरेज दी गई है।
- Samsung Galaxy S9 में 4 जीबी रैम लगी है। फोन 64/256 जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा
- Oppo Find X में 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। इस दोनों ही सेंसर का अपर्चर f/2.0 है। वहीं, इसके फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जिसका अपर्चर f/2.0 है।
- Samsung Galaxy S9 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसमें f/1.5 और f/2.4 के ड्यूल अपर्चर दिए गए हैं। वहीं, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है जिसका अपर्चर f/1.7
- Oppo Find X में 3730 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन में VOOC फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- Samsung Galaxy S9 में पॉवर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है।
- Oppo Find X की कीमत 59,990 रुपये है।
- Samsung Galaxy S9 की कीमत 57,900 रुपये है।