Move to Jagran APP

Oppo Reno 8 5G Review: कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन

Oppo Reno 8 5G Review क्या ओप्पो रेनो 8 5जी स्मार्टफोन को खरीदना एक अच्छा फैसला होगा। फोन का प्रोसेसर कैसा है? साथ ही फोन में बैटरी बैकअप कितना है? इस बार में हम जानेंगे आज के रिव्यू में..

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 25 Jul 2022 05:41 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit- Oppo Reno 8 5G - Saurabh verma
नई दिल्ली, टेक डेस्क। OPPO Reno 8 5G Review: ओप्पो की रेनो एक कैमरा सेंट्रिल स्मार्टफोन सीरीज के तौर पर मशहूर है। ऐसे में Oppo Reno 8 सीरीज पर दमदार कैमरा परफॉर्मेंस देने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। लेकिन क्या Reno 8 सीरीज पिछली सीरीज की तरह इस बार भी खुद को बेहतर तरीके से मार्केट में स्थापित कर पाएगी। यह जानेंगे Oppo Reno 8 5G के आज के रिव्यू में। कैमरे साथ ही फोन की डिजाइन, प्रोसेसर, ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी की परफॉर्मेंस को जज करेंगे?

डिजाइन

Oppo Reno 5G रिफ्रेश डिजाइन में आता है। मेरे पास ब्लैक वेरिएंट मौजूद है, जो दिखने में काफी अच्छा है। फोन काफ कॉम्पैक्ट डिजाइन में आता है। फोन अल्ट्रा स्लिम और लाइटवेट डिजाइन में आता है। इसकी थिकनेस 7.67mm है। जबकि वजन 179 ग्राम है। इसके रियर में दो बड़े कैमरा कटआउट और एक छोटा माइक्रो कैमरा और फ्लैश लाइट दी गई है।

फोन बॉक्सी डिजाइन में आता है। लेकिन फोन के किनारों में हल्का मोल्ड दिया गया है, जिससे फोन होल्ड करने में कोई दिक्कत ना हो। फोन के राइट साइट पावर बटन दिए गए हैं, ,जिसमें हल्के ग्रीन पैटर्न मिलता है, जो फोन के लुक्स को इनहैंस करने का काम करता है। बाटम में सिम-ट्रे, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी गई है। जबकि हेफ्ट साइड वॉल्यूम बटन दिए गए हैं।

फोन की डिजाइन मुझे काफी पसंद आयी, क्योंकि जब आप फोन को होल्ड करते हैं, तो यह लाइटवेट के साथ सिंगल हैंडड यूज किया जा सकता है। फोन दो कलर ऑप्शन Shimmer Gold और Shimmer Black में आता है। फोन को होल्ड करने पर बैक में उंगलियों के निशान नहीं पड़ते हैं, अच्छा है कि कंपनी ने फोन को फिंगरप्रिंट रेजिस्टेंट सपोर्ट के साथ पेश किया है।

डिस्प्ले

Oppo Reno 8 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इसमें सैमसंग की एमोलेड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे फोन पर वीडियो और फोटो में अच्छे कलर्स, डेप्थ और कॉन्ट्रॉस्ट रेश्यो मिलता है। साथ ही बैटरी कम खपत होती है। डिस्प्ले फुलए एचडी पल्स यानी 2400/1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।

फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। अगर फोन को 120Hz रिफ्रेश सपोर्ट के साथ पेश किया जाता, तो शायद ज्यादा अच्छा होता। फोन में 180Hz का टच सैपलंग रेट दिया गया है। फोन में हल्के बेजेल्स मिलते हैं। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.8 फीसद है। फोन में 600nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे इनडोर के साथ ही आउटडोर में फोन अच्छे से परफॉर्म करता है।

सिक्योरिटी लॉक

फोन में सिक्योरिटी लॉक के तौर पर पैटर्न और पासवर्ड के साथ ही फेन अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है। अच्छी बात यह है कि फेस अनलॉक का रेस्पांस टाइम बेहद कम है। कम रोशनी में भी फेस अनलॉक फीचर अच्छे से काम करता है। साथ ही बॉयोमेट्रिक अनलॉक भी बेहद फास्ट है।

प्रोसेसर

अगर प्रोसेसर की बात की जाएं, तो फोन में MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो कि एक अच्छा मिड-रेंज प्रोसेसर है, जो आपके डेली के टास्ट जैसे वेब ब्राउजिंग या फिर वीडियो देखने जैसे काम को आसानी से करता है। इस दौरान आपको कोई दिक्कत नहीं देखने को मिलेगी। फोन काफी फास्ट है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। हालांकि गेमिंग के दौरान फोन में हल्के फ्रेम ड्रॉप देखने को मिलते हैं, वो उस वक्त होता है, जब आप हैवी गेमिंग करते हैं। फोन में वीसी लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे गेमिंग के दौरान फोन में हीटिंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। Oppo Reno 8 एक 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन है। लेकिन इसका 5G परफॉर्मेंस कैसा है? इसकी जानकारी 5G नेटवर्क की उपलब्धता के बाद मालूम चलेगी। लेकिन बता दें कि 12 5G बैंड्स दिए गए हैं। 

ऑपरेटिंग सिस्टम

Oppo Reno 8 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। फोन को यूजर इंटरफेस मुझे काफी अच्छा लगा। फोन काफी स्मार्टफोन है। इसमें कुछ बेहद शानदार कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें ऑटो ब्राइटनेस फीचर का नाम आता है। साथ ही मल्टी स्क्रीन कनेक्टिविटी, O1 अल्ट्रा-विजन इंजन स्क्रीन रिकॉर्डिंग जैसे स्मार्ट फीचर दिए गए हैं। साथ ही नियरबाय शेयर, स्क्रीनकॉस्ट, एनएफसी जैसी कमाल की कनेक्टिविटी मिलती है।

कैमरा

OPPo Reno 8 5G का कैमरा सबसे हाइलाइटिंग सेक्शन है। फोन के फ्रंट और बैक दोनों तरफ Sony के सेंसर दिए गए हैं। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 सेंसर दिया गया है, जबकि फ्रंट में 32 मेगापिक्सल Sony IMX709 सेंसर दिया गया है। इसमें हार्डवेयर बेस्ड DOL-HDR सपोर्ट दिया गया है। साथ ही रियर कैमरे में ऑल पिक्सल ओम्नी-डायरेक्शनल PDAF दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 112 डिग्री है। जबकि मेक्रो फोटोग्रॉफी के लिए 2 मेगापिक्सल लेंस सपोर्ट मिलता है। अगर फोटोग्रॉफी की बात की जाएं, तो रात या कम रोशनी में शानदार फोटो क्लिक की जा सकती हैं। फोन अल्ट्रा क्लियर नाइट कैमरे के साथ आता है। जिससे रात के वक्त अच्छी पोर्ट्रेट फोटो क्लिक की जा सकेंगी। वही दिन की रोशनी में बेहद खूबसूरती पोर्ट्रेट फोटो क्लिक की जा सकती हैं। Oppo Reno 8 5G की फोटो में काफी अच्छीच डेप्थ मिलती है। साथ ही कलर्स काफी अच्छे मिलते हैं। सोनी सेंसर ज्यादा लाइट को कैप्चर करते हैं, जिससे काफी क्लियर और डिटेल्ड फोटो क्लिक की जा सकती है। फोन के फ्रंट कैमरे में ओप्पो के एक्सक्लूसिव RGBW सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के रियर कैमरे से 4k वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा। हालांकि फ्रंट कैमरे से 1080 पिक्सल वीडियो कैप्चर कर पाएंगे। फोन के रियर में 10x का जूम दिया गया है।

बैटरी

OPPO Reno 8 5G स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिसे फोन की बैटरी 30 से 40 मिटन में फुल चार्ज हो जाती है। चार्जिंग और बैटरी के मामले में फोन में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है। फुल चार्जिंग में फोन आराम से एक दिन निकाल देता है। लेकिन गेमिंग या फिर वीडियो देखने पर फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। दरअसल फोन की बैटरी लाइफ आपके फोन इस्तेमाल के पैटर्न पर निर्भर करती है।

हमारा फैसला

अगर आप एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जो कॉम्पैक्ट शेयर और शानदार डिजाइन में आता हो, तो OPPO Reno 8 5G एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है। यह एक अल्ट्रा लाइट स्मार्टफोन है, जो दिखने में काफी खूबसूरत नजर आता है। हालांकि अगर आप गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो आपको दूसरे ऑप्शन पर गौर करना चाहिए।