Paytm-Amazon पर 2000 से कम में खरीदें ये कूल डिवाइसेज, जानें ऑफर्स
पेटीएम समर सेल में पॉवरबैंक से लेकर स्पीकर्स तक पर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स मिल रहे हैं।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Fri, 22 Jun 2018 05:05 PM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। पेटीएम समर सेल में कई गैजेट्स पर डिस्काउंट और कैशबैक मिल रहा है। हम आपको 6 गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं। जानते हैं इन गैजेट्स के नाम और कीमत के बारे में।
Ambrane Knockout K6 power bank
डिवाइस की कीमत 3,999 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद ये 1,719 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा पावर बैंक पर आपको 280 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिल रहा है। डिवाइस में 20,100 एमएएच की लिथियम बैटरी दी हुई है। कंपनी के मुताबिक डिवाइस 7 से 10 दिनों का स्टैडबॉय टाइम देता है।
HP Classic wireless mouse with keyboard एचपी के माउस और कीबोर्ड की असल कीमत 1,799 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इसे 1,360 रुपये में खरीद सकते हैं। डिवाइस पर 240 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिल रहा है।
Sony MDR-XB450 Extra Bass headphones
सोनी के हेडफोन की कीमत 2,190 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इसे 1,665 रुपये में खरीद सकते हैं। डिवाइस पर 165 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिल रहा है।
HP DeskJet 1112 single-function inkjet printer
एचपी प्रिंटर की असल कीमत 2,918 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको 1,503 रुपये का मिलेगा। डिवाइस पर 376 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल रहा है।
Boat Stone 260 speaker
डिवाइस वॉटरप्रुफ और शॉकप्रुफ है। इसको लेकर आप पूल-पार्टी का भी मजा उठा सकते हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक यह 9 घंटे का बैकअप देता है। डिवाइस की असल कीमत 2,490 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको 1,529 रुपये का मिलेगा। डिवाइस पर 270 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल रहा है।Syska Power Pro 150 power bank
डिवाइस में 15,000 एमएएच की बैटरी है। पॉवर बैंक में दो यूएसबी पोर्ट्स के साथ एलईडी इंडिकेटर भी दिया हुआ है। । डिवाइस की असल कीमत 2,399 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको 1,633 रुपये का पड़ेगा। डिवाइस पर 266 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिल रहा है
Amazon दे रहा है Oppo RealMe 1 पर डिस्काउंट अमेजन इंडिया पर ओप्पो के सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन RealMe 1 पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स मिल रहे हैं। ओप्पो ने बजट रेंज और लो बजट रेंज में RealMe 1 के दो वैरियंट को पेश किया था। फोन के 6जीबी रैम वाले वैरियंट की लॉन्चिंग कीमत 14,999 रुपये थी लेकिन आप इस फोन को 1 हजार रुपये के डिस्काउंट पर अमेजन इंडिया पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन पर 11,827 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि फोन के ब्रैंड और हालात के हिसाब से छूट की कीमत तय की जाएगी। इसके अलावा अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 10 फीसदी का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा।Oppo RealMe 1 फीचर्स ओप्पो रियलमी 1 में 6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है। फोन 3/6 जीबी रैम और 32/128 जीबी स्टोरेज के वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में पावर देने के लिए 3410 एमएएच की लीथियम आयन बैटरी दी गई है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेसियल अनलॉक फीचर्स दिए गए हैं।यह भी पढ़ें: 10000 से कम कीमत में खरीद सकते हैं, फेस अनलॉक फीचर वाले ये 5 स्मार्टफोन International yoga day: इन 5 एप्स की मदद से फ्री में सीखें 500 से भी ज्यादा योग आसान देश के हर कोने में PCO की तरह खुलेंगे डाटा सेंटर्स, सस्ते दरों में ले सकेंगे इंटरनेट का आनंद