नोकिया से लेकर शाओमी तक के ये हैं 20 हजार रुपये से कम के स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
नोकिया से लेकर सैमसंग तक ने इस साल बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, इन स्मार्टफोन्स को आप 20 हजार से कम में खरीद सकते हैं
By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 11 Jul 2018 11:21 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं और आपका बजट 20 हजार रुपये से कम है तो आज हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 20 हजार से कम है और लोगों को पसंद भी आ रहे हैं। शाओमी से लेकर ओप्पो के ये स्मार्टफोन इसी साल लॉन्च हुए हैं। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स के बारे में
Nokia 6 (2018)इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का आईपीएस फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से यूजर्स फुल एचडी के साथ-साथ 4K वीडियो भी शूट किया जा सकता है। इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 64जीबी मेमोरी ऑप्शन में आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ायी जा सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड औरियो 8.1 पर रन करता है।
कीमत: 18,999 रुपये है।सैमसंग गैलेक्सी A6 में 5.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720X1480 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है और यह एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमे 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं इसके फ्रंट में भी 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है जिसका अपर्चर f/1.9 है।
कीमत: 19,990 रुपये है।Moto G6
मोटो G6 एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में पॉवर के लिए 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 450 का चिपसेट लगा है। फोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।कीमत: 13,999 रुपये
OPPO RealMe 1ओप्पो रियलमी 1 में 6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूीशन 2160 x 1080 पिक्सरल है। फोन 3/6 जीबी रैम और 32/128 जीबी स्टोरेज के वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडीकार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में पावर देने के लिए 3410 एमएएच की लीथियम आयन बैटरी दी गई है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेसियल अनलॉक फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत: 13,990 रुपयेRedmi Y2
शाओमी Redmi Y2 में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720X1440 पिक्सल है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जबकि इसके बैक में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है।कीमत: 9,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें:Jio GigaFiber से टक्कर लेने के लिए BSNL तैयार, ब्रॉडबैंड प्लान की बढ़ाई वेैलिडिटी
स्मार्टफोन में इन सेटिंग्स की मदद से बिना सिम और नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल30,000 से कम में खरीद सकते हैं ये 5 पॉपुलर लैपटॉप्स, जानें फीचर्स