Realme 9 Speed Edition रिव्यू : क्या स्पीड में बाकी फोन छूट जाएंगे पीछे, जानें यहां
Realme 9 Speed Edition Review रियलमी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि Realme 9 Speed Edition एक शानदार गेमिंग स्मार्टफोन हैं जो मिड-रेंज में आने वाले बाकी स्मार्टफोन को रफ्तार में पीछे छोड़ देता है।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 28 Mar 2022 12:13 AM (IST)
कीमत
6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज - 19,999 रुपये नई दिल्ली, सौरभ वर्मा। Realme की तरफ से मिड-रेंज में Realme 9 Speed Edition स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा जा चुका है। इस वक्त मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। ऐसे में स्पीड एडिशन के साथ Realme खुद को अलग साबित करने की कोशिश कर रही है। हालांकि कागजों के अलावा फास्ट स्पीड के दावे में Realme 9 Speed Edition स्मार्टफोन हकीकत में कहां खड़ा है। इसके बारे में जानेंगे आज के रिव्यू में..
डिजाइनRealme 9 Speed Edition स्मार्टफोन को काफी बेहतरीन डिजाइन में पेश किया गया है। फोन के बैक को ग्लॉसी फिनिश दिया गया है, जो हल्की लाइट में चमकदार नजर आता है। फोन बैक में ही क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। बॉटम में स्पीकर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट दिया गया है। हालांकि वॉल्यूम बटन को लेफ्ट साइड कर दिया गया है। जबकि पावर बटन राइट साइड मौजूद है। इस फेरबदल की वजह से उस वक्त दिक्कत होती है।
पावर बटन के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है। फोन के एज राउंडेड हैं। जबकि फ्रंट में हल्के बेजेल्स के साथ पंच-होल कैमरा कटआउट दिया गया है। जो कि फोन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद है। पंच-होल कैमरा कटआउट की वजह से फोन का लुक थोड़ा कमजोर नजर आता है। लेकिन कैमरा कटआउट एक साइड होने की वजह से वीडियो देखते वक्त सुविधा होती है। डिजाइन के मामले में Realme 9 Speed Edition से कोई शिकायत नहीं मिलेगी।
फील एंड गुडRealme 9 Speed Edition स्मार्टफोन को होल्ड करने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है। हालांकि इसे सिंगल हैंडेड इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल है। किया जा सकता है। वही फोन को पड़कने पर ज्यादा भारी नहीं महसूस होता है। फोन का वजन 199 ग्राम है। फोन मैट फिनिश में आता है, जिससे फोन को होल्ड करने पर उंगलियों के निशान नहीं आते है।डिस्प्ले
Realme 9 Speed Edition स्मार्टफोन 6.6 इंच की बड़ी LCD पैनल के साथ आता है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। जबकि पीक ब्राइटनेस लेवल 800nits है। फोन का स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1080/2312 दिया गया है। अगर आप गेमर्स हैं, तो वाकई आपको फोन का डिस्प्ले पसंद आएगा। फोन के फ्रंट में पांडा ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। कुल मिलाकर इस बजट सेगमेंट का बेहतह स्मार्टफोन है, जो बेहद फास्ट है। फोन में हल्के बेजेल्स मिलते हैं। फोन में 4k वीडियो को प्ले कर सकते हैं।
कैमराRealme 9 Speed Edition स्मार्टफोन में 48 MP कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर साइज f/1.8 है। इसके अलावा वाइड एंगल लेंस 2 MP मैक्रो लेंस और 2 MP डेप्थ कैमरा दिया गया है।नाइट मोड फोन एलईडी फ्लैश लाइट सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही फोन से 30fps पर 4K वीडियो शूट कर सकेंगे। सेल्फी के लिए फोन में 16 MP का कैमरा दिया गया है।
मैक्रो लेंस फोन में 30fps पर 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन दिया गया है। Realme 9 Speed Edition का कैमरा इंप्रेस नहीं कर सकता है। फोन में कुछ बेहतर कलर्स मिलते हैं। लेकिन 2 मेगापिक्सल मैक्रो और डेप्थ कैमरा से डिटेल फोटो नहीं मिलती हैं।साथ ही नाइट फोटोग्रॉफी के दौरान भी आपको निराशा हाथ लग सकती है। लेकिन कुछ मौकों पर अच्छी नाइट फोटो क्लिक होती हैं। ऐसे में फोन में बेहतर सेंसर इस्तेमाल करने की जरूरत थी।
मैक्रो लेंस मैक्रो लेंस लेकिन ज्यादा मेगापिक्सल 48 मेगापिक्सल से अच्छे फोटो क्लिक करते हैं. वहीं डेप्थ कैमरा बेहतर से काम करता है।
फोन में अच्छी सेल्फी क्लिक ली जा सकती है। फोन कलर स्किन को इंप्रोवाइज कर देता है। फोन से ठीकठाक वीडियो कैप्चर होते हैं। फोन में सिंगल बॉटम स्पीकर्स दिए गए हैं।परफॉर्मेंस Realme 9 Speed Edition स्मार्टफोन में 6nm बेस्ड ऑक्टा-कोर Qualcom Snapdragon 778 5G चिपसेट दिया गया है। फोन Adreno 642 जीपीयू मौजूद है। गेमिंग के दौरान प्रोसेसर बेहतर से काम करता है। इसमें HDR ग्राफिक्स और अल्ट्रा फ्रेम रेट में चला सकते हैं। गेमिंग के दौरान कोई लैग नहीं आता है। साथ ही कोई हीटिंग इश्यू भी नजर नहीं आता है। गेमिंग एक्सपीरिएंस के दौरान को दिक्कत नहीं हुई। साथ ही बैटरी जल्द नहीं खत्म नहीं होती है। कुल मिलाकर मिड-रेंज का बेस्ट प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल काफी मिड-रेंड स्मार्टफोन में किया गया है।
बैटरीफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 30W Dart Charge सपोर्ट दिया गया है। फोन को फुल चार्ज होने में करीब 40 मिनट का वक्त लगता है। फोन में फुल डे बैटरी लाइफ मिलती है। लेकिन अगर आप 144Hz रिफ्रेश रेट पर स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो बैटरी लाइफ घटकर करीब 7 घंटे रह जाती है।हमारा फैसलाअगर आप एक फास्ट गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Realme 9 Speed Edition एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। हालांकि यह एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन नहीं है। फोन में दमदार बैटरी दी गई है।