Realme Buds Air 6 Review: तगड़ी साउंड क्वालिटी, खूबसूरत डिजाइन और ANC से लैस, कितने खास हैं रियलमी के ये ईयरबड्स
Realme Buds Air 6 Review बड्स एयर 6 केस का डिजाइन देखने में अच्छा लगता है। हमारे पास फॉरेस्ट ग्रीन वेरिएंट रिव्यू के लिए आया। जो पिछले वर्जन से डिजाइन के मामले में बेहतर है। इनमें एएनसी टेक्नोलॉजी दी गई है जो बाहरी आवाज को रोकती है। इनकी बैटरी भी लंबा साथ निभाती है। कीमत के लिहाज से ये कितने वैल्यू फोर मनी हैं। यहां रिव्यू पढ़ सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अच्छी साउंड क्वालिटी, खूबसूरत सा डिजाइन और बाहरी आवाज को रोकने का इंतजाम ये सब कुछ मिलता है रियलमी के बड्स एयर 6 में। इन बड्स का इस्तेमाल करते हुए हमें लगभग एक महीना बीत चुका है और इस आधार पर अगर एक लाइन में इनका रिव्यू करना हो तो हम कहेंगे कम बजट में बेहतरीन साउंड क्वालिटी।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
बड्स एयर 6 केस का डिजाइन देखने में अच्छा लगता है। हमारे पास फॉरेस्ट ग्रीन वेरिएंट रिव्यू के लिए आया। जो पिछले वर्जन से डिजाइन के मामले में बेहतर है। कंपनी ने TWS को पिल-शेप्ड चार्जिंग केस के साथ ही पेश किया है। बड्स का केस प्लास्टिक से बनाया गया है, नतीजतन केस में बड्स होने के बाद भी ज्यादा भारी फील नहीं होता है। पानी और धूल से सेफ रखने के लिए इन्हें IP55 रेटिंग मिली हुई है। जहां तक बात बड्स के कान में फिट होने की है तो इसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई।
एक बार कान में बड्स को लगा लेने के बाद निकलने की टेंशन नहीं होती। मैंने नोटिस किया कि सोते हुए भी बड्स कान से नहीं निकलते हैं। कुल मिलाकर मुझे लगता है कि डिजाइन इनका अच्छा है, लेकिन कंपनी इसमें कुछ नया करने का प्रयास कर सकती थी। उम्मीद है कि Realme के बड्स एयर 7 में एक बेहतर बाहरी केस देखने को मिलेगा।
कनेक्टिविटी
1. Google Fast Pair ईयरबड्स को सेटअप करना और उनसे कनेक्ट करना आसान बनाता है।2. कनेक्टिविटी के लिहाज से इनमें मुझे कोई दिक्कत नहीं आई। 3. बड्स डुअल-डिवाइस पेयरिंग और Microsoft Swift को सपोर्ट नहीं करते, जो थोड़ा निराश करता है।कनेक्टिविटी की बात करें तो Realme Buds Air 6 ब्लूटूथ 5.3 और Google Fast पेयर सपोर्ट के साथ आते हैं। इन्हें फोन से पेयर करने के लिए बड्स के साथ केस का ढक्कन खोलना होता है और नीचे रीसेट बटन दबाना होता है। एक महीने के दौरान मुझे कॉल ड्रॉप जैसी कोई परेशानी नहीं आई। कॉलिंग के दौरान भी वॉइस अच्छी आती है। शुरुआती सेटअप के बाद जैसे ही मैंने ढक्कन खोला, बड्स मेरे फोन से पेयर हो गए। कुल मिलाकर कनेक्टिविटी के लिहाज से कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन कई बार लैपटॉप के साथ कनेक्ट करने में थोड़ी परेशानी हुई।