Move to Jagran APP

Realme C2 Vs Infinix Smart 3 Plus: Rs 6,000 की बजट रेंज में कौन है बेस्ट?

Realme ने अपने Realme C सीरीज के दूसरे बजट स्मार्टफोन Realme C2 को Rs 5999 की कीमत में लॉन्च किया है। Infinix ने Smart 3 Plus को ट्रिपल रियर कैमरे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।

By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 24 Apr 2019 10:46 AM (IST)
Hero Image
Realme C2 Vs Infinix Smart 3 Plus: Rs 6,000 की बजट रेंज में कौन है बेस्ट?
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Oppo की सब ब्रांड Realme ने अपने Realme C सीरीज के दूसरे बजट स्मार्टफोन Realme C2 को Rs 5,999 की कीमत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के पिछले सीरीज को पिछले साल लॉन्च किया गया था। वहीं, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने Smart 3 Plus को ट्रिपल रियर कैमरे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसे सबसे सस्ता ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन कहा जा रहा है। इन दोनों स्मार्टफोन को वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। Realme C2 की पहली सेल 15 मई को आयोजित की जाएगी। वहीं, Infinix Smart 3 Plus को 30 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइए, जानते हैं इन दोनों बजट स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में

Realme C2 के फीचर्स

Realme C2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की HD+ वाटरड्रॉप या ड्यूड्रॉप फीचर वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन दो वेरिएंट्स 2GB+16GB और 3GB+32GB में लॉन्च किया गया है। 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 3GB रैम+32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल AI फेशियल अनलॉक फीचर वाला कैमरा दिया गया है। फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।

Infinix Smart 3 Plus फीचर्स

Infinix Smart 3 Plus के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.21 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल दिया गया है और आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, फोन में 88 फीसद का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलो A22 क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन 2GB+32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा फीचर्स दिया गया है। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। जबकि, तीसरा रियर कैमरा लो लाइट सेंसर दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें:

Redmi 7 24 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च, बजट रेंज में मिलेंगे ये खास फीचर्स

Samsung Galaxy A70 Vs Xiaomi Poco F1: परफॉर्मेंस के मामले में किसका पलड़ा भारी?

Apple iPhone 2019 सीरीज में होने वाला है बड़ा बदलाव, ट्रिपल रियर कैमरे समेत जुड़ेंगे ये खास फीचर्स