Move to Jagran APP

Redmi Note 5 Pro Vs Honor 9N: बजट रेंज में कौन है बेहतर, पढ़ें कम्पैरिजन

Honor 9N को भारत में बजट रेंज में तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है, यह फोन शाओमी के रेडमी नोट 5 प्रो को चुनौती देने के लिए तैयार है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 26 Jul 2018 11:59 AM (IST)
Redmi Note 5 Pro Vs Honor 9N: बजट रेंज में कौन है बेहतर, पढ़ें कम्पैरिजन
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Honor ने 24 जुलाई को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor 9N लॉन्च किया है। Honor 9N को चार कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक, सेफायर ब्लू, लेवेंडर पर्पल और रॉबिन एग ब्लू में लॉन्च किया गया है। हॉनर के इस स्मार्टफो का सीधा मुकाबला शाओमी के रेडमी नोट 5 प्रो से होगा। बजट रेंज के इन दोनों स्मार्टफोन में कौन आपके लिए बेहतर होगा, जानने के लिए पढें कम्पैरिजन

Redmi Note 5 Pro Vs Honor 9N: डिस्प्ले फीचर्स

Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज़ॉलूशन 1080x2160 पिक्सल है। साथ ही यह ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज गोल्ड में उपलब्ध है। Honor 9N के डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें 14.84 सेंटीमीटर का फुल एचडी प्लस बेजल लेस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले के स्क्रीन रेजोल्यूशन की बात करें तो 19:9 रखी गई है जो 12 लेयर्ड कलर को सपोर्ट करता है। फोन में नॉच फीचर भी दिया गया है, जो यूजर्स चाहें तो अपने उपयोग के मुताबिक हाइड भी कर सकते हैं।

Redmi Note 5 Pro Vs Honor 9N: कैमरा फीचर्स

Redmi Note 5 Pro में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर दिया गया है। Honor 9N में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जो 3डी फेस रिकोग्नेशन को सपोर्ट करता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा बोकेह मोड एवं फेस ब्यूटी फीचर्स को सपोर्ट करता है।

Redmi Note 5 Pro Vs Honor 9N: परफार्मेंस

Redmi Note 5 Pro में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Honor 9N को पावर देने के लिए 3,000 एमएचएच की नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है। परफार्मेंस की बात करें तो फोन में हाई सिलिकॉन किरीन 659 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। दोनों ही फोन ड्यूल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है।

Redmi Note 5 Pro Vs Honor 9N: कीमत

Redmi Note 5 Pro के 4 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है जबकि 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। Honor 9N तीन अलग वेरिएंट 3+32GB, 4+64GB और 4+128GB में उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट (3+32GB) की कीमत 11,999 रुपये है, 4+64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 4+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। 

यह भी पढ़ें:

गूगल फ्यूचर क्लासरूम की भारत में हुई शुरुआत, स्मार्ट तरीकों से होती है पढ़ाई

BSNL Wings सेवा आज से शुरू, बिना सिम और नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल

वोडाफोन ने जियो के टक्कर में उतारा नया प्लान, अब 47 रुपये में मिलेगा सबकुछ फ्री