Move to Jagran APP

Redmi Y2 vs Vivo Y71 vs Samsung Galaxy J6: जानें आपके लिए कौन सा फोन बेहतर

वीवो Y71, 10, 990 रुपये की कीमत में लॉन्च हो चुका है जबकि शाओमी रेडमी Y2 और सैमसंग गैलेक्सी J6 के फीचर्स इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 23 Apr 2018 02:40 PM (IST)
Redmi Y2 vs Vivo Y71 vs Samsung Galaxy J6: जानें आपके लिए कौन सा फोन बेहतर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन Y71 भारत में लॉन्च कर दिया है। वीवो Y71 कंपनी की Y सीरीज का ऐसा पहला फोन है जो 18:9 डिस्प्ले सपोर्ट करता है। वीवो Y71 के लॉन्च होते ही इसकी तुलना शाओमी रेडमी Y2 और सैमसंग गैलेक्सी J6 के फीचर्स से की जा रही है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि रेडमी Y2 और गैलेक्सी J6 अभी तक लॉन्च नहीं हुए है। इन स्मार्टफोन के फीचर्स लीक रिपोर्ट के माध्यम से ही यूजर्स के सामने आ रहे हैं। ऐसे में हम इन तीन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत की तुलना करने जा रहे हैं।

वीवो Y71

  • डिस्प्ले: फोन में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रगन 450 ओक्टा कोर SoC पर रन करता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है।
  • रैम और स्टोरेज: फोन में 3 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
  • बैटरी: फोन में 3360 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • कैमरा: फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • दूसरे फीचर्स: स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर ना देकर फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है।
  • कीमत: कंपनी ने भारतीय बाजार में फोन की कीमत 10, 990 रुपये रखी है।

शाओमी रेडमी Y2

  • डिस्प्ले: फोन में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया होगा। फोन का रेजोल्यूशन 1440×720 पिक्सल और अस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा।
  • प्रोसेसर: डिवाइस स्नैपड्रगन 450 चिपसेट पर रन करेगा।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 MIUI 9.2 पर काम करेगा।
  • रैम और स्टोरेज: फोन 3जीबी रैम/ 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/ 64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में आ सकता है।
  • कीमत: रेडमी Y1 8,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ था। इस हिसाब से उम्मीद की जा रही है कि रेडमी Y2 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हो सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी J6

  • डिस्प्ले: रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 5.6 इंच का इनफिनिटी डिस्प्ले होगा। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 होगा।
  • प्रोसेसर: डिवाइस 1.6GHz Exynos 7870 ऑक्टा कोर चिपसेट पर काम करेगा।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करेगा।
  • रैम और स्टोरेज: फोन 2 जीबी की रैम के साथ लॉन्च हो सकता है।
  • कीमत- अफवाहों के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी J6 को 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

फेसबुक का खुलासा: इस तरह मिलता है फेसबुक को न इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का डाटा

डिस्काउंट पर खरीदिए मोबाइल और लैपटॉप, ई-कॉमर्स कंपनियां दे रहीं ऑफर्स

iPhone X साल 2017 का हिट स्मार्टफोन, इंडस्ट्री के मुनाफे में रही बड़ी हिस्सेदारी