Move to Jagran APP

Samsung Galaxy A9 (2018) बनाम OnePlus 6T: जानें प्रीमियम रेंज में कौन है बेहतर

इनमें से आपके लिए कौन-सा फोन बेहतर है इसकी जानकारी हम आपको यहा दे रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 26 Nov 2018 11:20 AM (IST)
Samsung Galaxy A9 (2018) बनाम OnePlus 6T: जानें प्रीमियम रेंज में कौन है बेहतर
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपना चार कैमरों वाला स्मार्टफोन Galaxy A9 (2018) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की शुरूआती कीमत 36,990 रुपये है। इसे 3 कलर वेरिएंट्स लेमनेड ब्लू, बबलगम पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि सैमसंग का यह फोन दुनिया का पहला 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन है। कंपनी इस फोन की ज्यादा यूनिट्स भारत में उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन का मुकाबला OnePlus 6T से होगा। इस फोन की शुरूआती कीमत 37,999 रुपये है। कीमत के मामले में ये दोनों फोन्स काफी हद तक समान हैं। लेकिन इनमें से आपके लिए कौन-सा फोन बेहतर है इसकी जानकारी हम आपको यहा दे रहे हैं।

Samsung Galaxy A9 (2018) बनाम OnePlus 6T: डिस्प्ले

Galaxy A9 (2018) की बात करें तो फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 X 2220 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। वहीं, OnePlus 6T में 6.41 इंच का ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वाटर ड्रॉपलेट Notch डिस्प्ले मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2350X1080 है।

Samsung Galaxy A9 (2018) बनाम OnePlus 6T: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

Galaxy A9 (2018) 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड + 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वाड ऑक्टा-कोर क्वालकॉम एसडीएम 660 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6 और 8 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। इसके अलावा OnePlus 6T की बात करें तो यह फोन 2.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है। यह 10nm आर्किटेकचर पर आधारित है इसमें भी 6 और 8 जीबी रैम मौजूद है। साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। यह फोन ऑक्सीजन ओएस एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है।

Samsung Galaxy A9 (2018) बनाम OnePlus 6T: कैमरा

Galaxy A9 (2018) के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे मौजूद हैं। इसका मेन कैमरा 24 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा 2X ऑप्टिकल जूम, 10 मेगापिक्सल एएफ और f/2.4 अपर्चर के साथ टेलिफोटो लेंस है। तीसरा 120 डिग्री, 8 मेगापिक्सल सेंसर और /2.4 अपर्चर के साथ अल्ट्रा वाइड लेंस है। वहीं चौथा f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

अब आते हैं OnePlus 6T पर। इसमें ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन f/1.7 अपर्चर के साथ EIS दिया गया है। OnePlus6T के रियर कैमरा के प्राइमरी लेंस में Sony IMX 519 सेंसर और सेकेंडरी में 20 मेगापिक्सल Sony IMX 376K सेंसर मौजूद है। इसके रियर कैमरा से 30/60 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है और स्लो-मोशन में वीडियोज 240 fps (1080p) और 480fps (720p) में रिकॉर्ड की जा सकती हैं। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें Sony IMX 371 सेंसर और f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इससे 1080p पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।

Samsung Galaxy A9 (2018) बनाम OnePlus 6T: बैटरी

Galaxy A9 (2018) में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी चार्जर को सपोर्ट करती है। इसके अलावा OnePlus 6T में नॉन-रिमूवेबल 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 5V/4A देश चार्जिंग भी दी गई है।

Samsung Galaxy A9 (2018) बनाम OnePlus 6T: कीमत

Galaxy A9 (2018) के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है।

OnePlus 6T को तीन मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Nokia और Samsung के बाद Motorola के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के दाम हुए कम

भारत में मिलने वाले इन स्मार्टफोन्स को आप कर सकते हैं रफ इस्तेमाल

Google जल्द जोड़ेगा नया फीचर, Facebook की तरह ही सर्च रिजल्ट पर कर सकेंगे कमेंट