इन स्मार्टफोन में लगे हैं डॉल्बी स्पीकर्स, म्यूजिक के शौकीनों के लिए अच्छा एक्सपीरियंस
इन स्मार्टफोन्स में आपको रियल साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 04 Apr 2018 07:33 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आपने कई बार सुना होगा कि कोई फिल्म डॉल्बी एटम साउंड के साथ रिलीज हो रही है। डॉल्बी एटम साउंड की वजह से आपको किसी भी आवाज में और भी ज्यादा रियल एक्सपीरियंस मिलता है। इस तकनीक की मदद से हर बारीक आवाज आपको साफ सुनाई देती है। आसान भाषा में कहें तो इस क्वालिटी में आवाज की क्वालिटी लॉस नहीं होती और आपको वीडियो का आउटपुट पूरा मिलता है। डॉल्बी एटम को पहले सिनेमाघरों के लिए शुरू किया गया था, लेकिन बाद में इसे घरेलू काम के लिए भी इस्तेमाल किया जाने लगा। हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें डॉल्बी स्पीकर्स लगे हैं। डालते हैं इन स्मार्टफोन्स पर एक नजर,
नोकिया 6:
- कीमत: 3 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 12,999 है।
- डिस्प्ले: नोकिया 6 में 5.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
- कैमरा: फोन में 16 मेगापिक्सल का पीडीएएफ रियर कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का एएफ कैमरा लगा है।
- प्रोसेसर: डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 का चिपसेट लगा है।
- रैम और स्टोरेज: फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
- बैटरी: फोन में 3,000 एमएएच की लीथियन ऑयम बैटरी लगी है।
LG G6:
- कीमत: एलजी G6 की कीमत लगभग 29,990 रुपये है।
- डिस्प्ले: एलजी G6 में 5.7 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2880x1440 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
- कैमरा: फोन में 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा लगा है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- प्रोसेसर: डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है
- रैम और स्टोरेज: फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- बैटरी: फोन में 3300एमएएच की बैटरी लगी है।
- कीमत: फोन की कीमत 57,900 रुपये से शुरू है।
- डिस्प्ले: फोन में 6.2 इंच का क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है।
- रैम और स्टोरेज: फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: डिवाइस ऑक्टाकोर Exynos 9810 पर रन करता है। फोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- कैमरा: फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा है। फोन से 960 एफपीएस पर विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन एक बार में 12 इमेज को एक साथ कैप्चर करता है।
- कीमत: गैलेक्सी S9 प्लस के 64GB बेस वैरिएंट की कीमत 64,900 रुपये से शुरू है।
- बैटरी: फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एस9:
- कीमत: सैमसंग गैलेक्सी एस9 की कीमत 57,900 रुपये से शुरू है।
- डिस्प्ले: फोन में 5.80 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है।
- रैम और स्टोरेज: फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: डिवाइस 1.7GHz ऑक्टाकोर Exynos 9810 पर रन करता है। फोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- कैमरा: फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा है। फोन से 960 एफपीएस पर विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन एक बार में 12 इमेज को एक साथ कैप्चर करता है।
- कीमत: गैलेक्सी S9 के 64GB बेस वैरिएंट की कीमत 57900 रुपये से शुरू है।
- बैटरी: फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।