10000 रुपये से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन आएंगे आपको पसंद, जानें फीचर्स
5,999 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक की कीमत वाले इन स्मार्टफोन्स में कई ऐसे फीचर्स हैं जिन्हें यूजर्स पसंद कर रहे हैं।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 07:17 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आप कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हमारी यह खबर आपके काम की है। हम अपनी इस खबर में आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।
Xiaomi Redmi 5A: कीमत 5,999 रुपये से शुरू
शाओमी रेडमी 5A में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यों 16:9 है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 2जीबी रैम/16जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी लगी है।
Moto G5: कीमत 8,225 रुपये(कीमत में बदलाव संभव)
मोटो जी5 में 5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल्स है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 2जीबी रैम/16जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Oppo Realme 1- कीमत 8,990 रुपये से शुरू
‘ओप्पो रियल मी 1’ में 6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन 3/32, 4/64 और 6 जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6771 Helio P60 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन को पॉवर देने के लिए 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Honor 7A: कीमत 8,999 रुपये
हॉनर 7A में 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×720 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यों 18:9 है। डिवाइस ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम ईएमयूआई 8.0 पर रन करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Honor 7C: कीमत 9,999 रुपये से शुरू
हॉनर 7C में 5.99 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×720 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यों 18:9 है। डिवाइस ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम ईएमयूआई 8.0 पर रन करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।यह भी पढ़ें: भारत में अगले 2 सालों में तेजी से बढ़ेगा सेकेंड-हैंड स्मार्टफोन का व्यापार, यहां होगा फायदा व्हॉट्सएप पर अब हर रोज मिलेगा घर बैठे कमाई करने का मौका, अपनाएं ये 4 आसान तरीके गूगल पर पढ़ें हिंदी में समाचार, देश से लेकर दुनिया तक की तमाम खबरों की यहां मिलेगी जानकारी