3000 रुपये से कम कीमत के इन स्मार्टफोन्स में है प्रीमियम फीचर्स
अगर आप मंहगा स्मार्टफोन नहीं खरीदना चाहते हैं तो 3000 रुपये से कम के ये तीन स्मार्टफोन्स आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं
By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 18 Sep 2018 09:51 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इस महीने ऐप्पल ने अपने तीन प्रीमियम आईफोन लॉन्च किए हैं। ऐप्पल के अलावा अन्य कंपनियां भी अपने मिड बजट रेंज के स्मार्टफोन्स 15 हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये के बीच में लॉन्च करती हैं। अगर, आप कोई ठीक-ठाक बजट स्मार्टफोन भी खरीदेंगे तो आपको कम से कम 8 हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक खर्च करना होगा। वहीं, जियो का फीचर फोन भी आपको कम से कम 1500 रुपये में मिलेगा। आज, हम आपको 3000 रुपये की कीमत वाले तीन 4जी फीचर फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप अपने वॉट्सऐप, फेसबुक समेत सभी सोशल मीडिया ऐप को एक्सेस कर सकेंगे।
Micromax Bharat 2
सबसे पहले बात करते हैं इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की, इसमें 4 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इस HD डिस्प्ले की मदद से आप एचडी क्वालिटी की वीडियो का आनंद ले सकेंगे। फोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें 512 MB का रैम दिया गया है। वहीं, फोन की इंटरनल स्टोरेज 4 GB दी गई है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, फोन का रियर कैमरा 2 MP का है वहीं, सेल्फी कैमरा 0.3 MP का दिया गया है। फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 1300 mAH की बैटरी दी गई है। फोन मीडियाटेक SC9832 प्रोसेसर एवं एंड्ऱॉइड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। फोन की कीमत 2899 रुपये है।
Karbonn A9 Indian
कार्बन के इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक MT6737 दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 1750 एमएएच की दी गई है। फोन एंड्रॉइड नूगॉट 7.0 पर काम करता है। फोन की कीमत 2999 रुपये है।
Swipe Neo Power
इस स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन की स्टोरेज की बात करें तो इसमें 512 MB का रैम एवं 4 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन मे 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, वहीं, सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन की कीमत 3,000 रुपये है।