Move to Jagran APP

शुक्र मनाइए कि आप भारत में हैं वरना इस सर्विस के लिए आपको देने होते काफी पैसे

Comparitech की एक रिपोर्ट में जापान, कनाडा, ब्राजील, यूएस और भारत में Netflix की सेवा सबसे सस्ती है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 17 Sep 2018 04:09 PM (IST)
शुक्र मनाइए कि आप भारत में हैं वरना इस सर्विस के लिए आपको देने होते काफी पैसे
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Netflix का इस्तेमाल भारत में पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ा है। भारतीय यूजर्स इसका सब्सक्रिप्शन लेकर अपनी पसंद के टीवी शोज़ और मूवीज़ को कहीं भी और कभी भी देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको एक तय शुल्क देना होता है। ऐसे में अगर आप Netflix लवर हैं तो भारत में रहना आपके लिए फायदे मंद है। दरअसल हाल ही में एक रिसर्च कंपनी Comparitech ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें उन देशों का नाम बताए गए हैं, जहां पर Netflix की सर्विस सबसे महंगी और सबसे सस्ती है।

इस प्रोसेस का किया गया है इस्तेमाल

Comparitech ने अपनी रिपोर्ट में जिस प्रोसेस का इस्तेमाल किया है उसमें- 24 देशों में कितने टीवी शोज़ और मूवीज़ उपलब्ध हैं उनको हर महीने दिए जाने वाले महीने की शल्क से भाग किया गया है।

जापान में सबसे सस्ती है Netflix की सर्विस

जापान में 6,000 शोज़ और मूवीज़ उपलब्ध हैं जो किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा हैं। जापान में Netflix यूजर्स को इसके लिए हर महीने 5.86 यूएस डॉलर देने होते हैं। यानी हर एक टाइटल के लिए उन्हें 0.0010 यूएस डॉलर देने होते हैं। इस लिस्ट में जापान के बाद कनाडा, ब्राजील, यूएस के बाद भारत का नंबर आता है। जापान के बाद यूएस की सबसे बड़ी Netflix लाइब्रेरी है।

वहीं नॉरवे में Netflix की सर्विस सबसे महंगी है। यहां कुल 3300 शोज़ और मूवीज़ मिलते हैं जिसके लिए यूजर्स को हर महीने 10.95 यूएस डॉलर देना होता है। वहीं तुर्की में Netflix यूएस और यूके के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा सस्ता है।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Redmi 6A Vs Xiaomi Redmi 5A: 6,000 रुपये से कम कीमत में किसे खरीदें

Honor 7S Vs Micromax Yu Ace: 5,999 रुपये से शुरू होने वाले स्मार्टफोन में कौन है सबसे बेहतर

Yu Ace Vs Infinix Smart 2 Vs Redmi 5A: 6000 रुपये से कम कीमत में कौन से सबसे बेहतर