इस साल लॉन्च हुए ये प्रीमियम स्मार्टफोन बने यूजर्स की पहली पसंद, पढ़ें कम्पैरिजन
इस साल लॉन्च हुये स्मार्टफोन में ये 5 प्रीमियम स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद बने हैं।
By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 18 Jun 2018 03:38 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इस साल कई प्रीमियम स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए हैं। इनमें से कई स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद भी कर रहे हैं। आज हम आपको इस साल लॉन्च हुए उन प्रीमियम स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें यूजर्स सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इन स्मार्टफोन में कई स्मार्टफोन अपने नॉच फीचर्स, बेजल लेस डिस्प्ले आदि की वजह से चर्चा में रहे हैं।
OnePlus 6वनप्लस 6 में 6.28 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित OxygenOS 5.1 पर काम करता है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Vivo V9वीवो V9 में 6.23 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस फुल व्यू डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 626 SoC प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 3260 एमएएच की बैटरी लगी है।
Google Pixel 2Google Pixel 2 के 64 जीबी फोन पर फ्लिपकार्ट 11,001 रुपये की छूट दे रहा है। इसके अवाला सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 8,000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 41,999 रुपये रह जा रही है। वहीं 128 जीबी वैरियंट वाले फोन भी 11,001 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा सभी दूसरे ऑफर को जोड़ दिया जाए, तो फोन की कीमत 50,999 रुपये हो जा रही है।
Huawei P20 Proहुवावे P20 प्रो में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन फुल विजन अल्ट्रा थिन बेजल्स के साथ आता है। फोन में किरिन 970 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। डिवाइस EMUI 8.1 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy S9 Plusसैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस में 6.2 इंच का क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस ऑक्टाकोर Exynos 9810 पर रन करता है। फोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:एक छोटी सी गलती से हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन, ऐसे करें सुरक्षित
इन दो खतरनाक वायरस की वजह से हैक हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, ऐसे बचेंFIFA World Cup 2018: एयरटेल और जियो फ्री में दिखाएगी मैच, पढ़ें डिटेल्स