10,000 रुपये से कम कीमत में इन 4 स्मार्टफोन्स में मिलेगा दमदार बैटरी बैकअप
इन 4 स्मार्टफोन्स में 5000 एमएएच तक की बैटरी लगी है जिन्हें आप सिंगल चार्ज पर पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 16 Jul 2018 12:19 PM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत में एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसकी बैटरी लाइफ लंबी हो, तो हम आपके लिए 4 ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जिनमें 5000 एमएएच तक की बैटरी लगी है। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।
Moto E5 Plus: कीमत 9,999 रुपये से शुरू
मोटो E5 Plus में 6 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1440 पिक्सल्स है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन 2/3 जीबी रैम और 16/32 जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में उपलब्ध है। फोन एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। जबकि, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी लगी है और यह फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है।Panasonic Eluga Ray 700: कीमत 9,999 रुपये
फोन में 5.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। डिवाइस MediaTek MT6753 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 3जीबी की रैम और 32जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी लगी है और यह फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है।Xiaomi Redmi Note 5: कीमत 9,999 रुपये
रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन 3/4 जीबी रैम और 32/64 जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में उपलब्ध है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। जबकि, इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में सिक्योरिटी के लिए आपको फेस अनलॉक जैसा फीचर मिलता है। वहीं, फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी है।
Infinix Hot S3: कीमत 8,999 रुपये से शुरू
इनफिनिक्स Hot S3 में 5.65 इंच का एचडी डिसप्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440x720 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन 3/4 जीबी रैम और 32/64 जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में उपलब्ध है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर SoC पर रन करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 20-मेगापिक्सल का है। फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।यह भी पढ़ें:
अब कम रोशनी में भी मिलेगी HD क्वालिटी की फोटो, कीमत 15,000 रुपये से कम Asus ZenFone 5Z Vs Oneplus 6 Vs Honor 10: भारत में इन स्मार्टफोन्स में है सबसे कड़ा मुकाबला
भारत में 10,000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन्स बन सकते हैं पहली पसंद