Move to Jagran APP

10000 से कम कीमत में खरीद सकते हैं, फेस अनलॉक फीचर वाले ये 5 स्मार्टफोन

फेस अनलॉक फीचर के साथ 10 हजार से कम कीमत के ये 5 स्मार्टफोन यूजर्स को आ रहे हैं पसंद

By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 22 Jun 2018 07:24 AM (IST)
10000 से कम कीमत में खरीद सकते हैं, फेस अनलॉक फीचर वाले ये 5 स्मार्टफोन
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आइफोन एक्स के लॉन्च होने के बाद से तमाम स्मार्टफोन कंपनियां फेस अनलॉक फीचर वाले स्मार्टफोन बाजार में उतारने लगी हैं। यूजर्स इन स्मार्टफोन को पसंद भी कर रहे हैं। हाल ही में कई स्मार्टफोन कंपनियों ने इस फीचर के साथ कम कीमत के स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं। आज हम आपको 10 हजार रुपये से कम कीमत के इन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको पसंद आ सकते हैं।

Redmi Y2

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 5.99 इंच के फुल व्यू एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। फोन दो मेमोरी वैरिएंट में उपलब्ध है- 3GB रैम एवं 32GB मेमोरी और 4GB रैम और 64GB मेमोरी।

कैमरे की बात करें तो इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लगा है, वहीं इसके प्राइमरी कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी एवं 5 मेगापिक्सल का डुअल सैकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 3,080 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह स्मार्टफोन MIUI 9.5 यूजर इंटरफेस और एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस स्मार्टफोन के 3GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।

Honor 7C

ड्यूल सिम सपोर्ट करने वाला 7C एंड्रॉयड 8.0 पर काम करता है। इसमें 5.99 इंच एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। फोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 450 SoC के साथ 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज दी गई।

स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़या जा सकता है। हॉनर 7C में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर पर 13MP प्राइमरी सेंसर+ 2MP सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसी के साथ फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजदू है। फोन को पावर देने का 3000 mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन के 3GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।

Oppo Realme 1

‘ओप्पो रियल मी 1’ में 6-इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का रेजोल्यून 1080x2160 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है। फोन तीन वैरियंट 3 GB रैम/32 GB स्टोरेज, 4 GB रैम/64 स्टोरेज और 6 GB रैम/128 GB स्टोरेज में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6771 Helio P60 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन के 3GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है।

Infinix Hot S3

Infinix Hot S3 एंड्रायड 8.0 ओरियो यानि लाटेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने वाला बजट फोन है। इसे दो वैरिएंट - 3GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 8999 रुपये और 10999 रुपये है। फोन सैंडस्टोर और ब्रश गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस फोन में फुल व्यू बेजेललेस डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन साइज 5.65 इंच है। इस डिवाइस में 1.4Ghz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट के साथ 13MP का रियर और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने का काम 4000 mAh की बैटरी करेगी। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन के 3GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है।

iVoomi i2

इस स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.45 इंच का एचडी+ डिस्पले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 720X1440 पिक्सल है। इसके अलावा दोनों सिम में 4जी वोल्टी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस आदि फीचर्स मौजूद हैं। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट इंडिगो ब्लू और ओलिव ब्लैक में उपलब्ध है। इसे फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिवली खरीदा जा सकता है।

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें मीडियाटेक एमटीके6739 एसओसी क्वाडकोर चिपसेट 1.4 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर दिया गया है। मेमोरी की बात करें तो इसमें 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाई जा सकती है।

इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के 3GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

खास कैमरे फीचर के साथ Oppo Find X लॉन्च, Vivo Nex से होगा मुकाबला

फेसबुक पर बच्चे नहीं देख पाएंगे हथियारों के विज्ञापन, इस वजह से लिया गया फैसला

व्हाट्सएप ने रोल आउट किया ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर, इस तरह आप भी कर सकेंगे इस्तेमाल