Move to Jagran APP

भारत में पिछले हफ्ते ये 5 स्मार्टफोन कर रहे थे ट्रेंड, जानें फीचर्स और कीमत

बजट से लेकर प्रीमियम रेंज वाले इन स्मार्टफोन्स को भारतीय यूजर्स कर रहे हैं पसंद

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sun, 29 Apr 2018 07:57 AM (IST)
Hero Image
भारत में पिछले हफ्ते ये 5 स्मार्टफोन कर रहे थे ट्रेंड, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। हम आपको उन 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले हफ्ते भारत में ट्रेंड कर रहे थे। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में,

हुवावे P20 प्रो

P20 प्रो में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन फुल विजन अल्ट्रा थिन बेजल्स के साथ आता है। फोन में किरिन 970 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। डिवाइस EMUI 8.1 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। P20 प्रो ट्रिपल लेंस सिस्टम के साथ आता है।फोन के रियर कैमरा में 40 मेगापिक्सल RGB सेंसर, 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन में लॉन्ग रेंज फोटोग्राफी के लिए नया Leica 3x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इससे 5x तक हाइब्रिड जूम किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक कैमरे का सेंसर लो लाइट फोटोज को ISO 102400 तक ले सकता है। P20 प्रो में 960fps सुपर स्लो मोशन वीडियो बनाई जा सकती है। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल दिया गया है। फोन में 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। P20 प्रो में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। हुवावे P20 प्रो की भारत में संभावित कीमत करीब 72,315 रुपये होगी।

वीवो V9

वीवो V9 में 6.23 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस फुल व्यू डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 626 SoC प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। रियर कैमरा की मदद से एआई तकनीक का इस्तेमाल होगा। इसके साथ एचडीआर मोड भी उपलब्ध है। फ्रंट के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है। फोन में 3260 एमएएच की बैटरी लगी है। वीवो V9 की कीमत 22990 रुपये है।

ओप्पो F7

ओप्पो F7 में 6.23 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो P60 ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 25 मेगापिक्सल का सोनी IMX576 सेंसर फ्रंट कैमरा है। कैमरे के लिए अलग से एचडीआर सोनी चिप भी दी गई है। वहीं फोन के रियर पर AI टेक्नोलॉजी के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में 3400 एमएएच की बैटरी लगी है। 64 जीबी स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 21990 रुपये है। जबकि, 128 जीबी वाले वैरियंट की कीमत 26,990 रुपये है।

नोकिया 7 प्लस

नोकिया 7 प्लस 6 इंच फुल एचडी फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आता है। फोन ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 660 SoC प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4जीबी की रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 8 ओरियो पर काम करता है। स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिकल जूम मौजूद है। इसका ड्यूल कैमरा ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश और ZEISS ऑप्टिक्स के साथ आता है। वहीं फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। भारत में फोन की कीमत 23,500 रुपये के करीब हो सकती है।

शाओमी रेडमी नोट 5 Pro

रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं, इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी नोट 5 प्रो के 4जीबी रैम फोन की कीमत 13,999 रुपये है जबकि 6जीबी रैम फोन की कीमत 16,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Motorola E5 सीरीज के 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

नूबिया ने लॉन्च किया नया गेमिंग स्मार्टफोन, शाओमी और रेजर से होगी टक्कर

पैनासोनिक ने Eluga I7 स्मार्टफोन को भारत में किया लॉन्च, कीमत 6,499 रुपये