500 रुपये से कम में किस कंपनी का टैरिफ प्लान आपके लिए है बेहतर
1 जीबी से लेकर 1.5 जीबी 4जी डाटा का यूजर कर सकते हैं इस्तेमाल
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। साल 2018 में सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव किए हैं। यूजर्स को अनलिमिडेट कॉलिंग से लेकर फ्री रोमिंग तक की सुविधाओं के साथ डाटा प्लान्स में कई ऑफर दिए जा रहे हैं। हम आपको वोडाफोन, रिलायंस जियो, आइडिया और एयरटेल के 500 रुपये तक के प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप अपनी पसंद का प्लान आसानी से चुन सकेंगे। डालते हैं एक नजर।
रिलायंस जियो- रिलायंस जियो में 500 रुपये के भीतर 3 ऐसे प्लान है जो आपको पसंद आ सकते हैं।जियो 399 रु. प्लान- इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1.5जीबी 4जी डाटा मिलेगा। प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी है। इसके साथ यूजर फ्री एसएमएस सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी।
भारती एयरटेल- एयरटेल में 500 रुपये के भीतर 2 प्लान है जिनमें सभी सुविधाएं आपको ज्यादा दिनों तक मिलेगी।
एयरटेल 448 रु. प्लान- एयरटेल के 448 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को हर रोज 1 जीबी 4जी डाटा और 100 एसएमएस रोज मिलेगा। प्लान में फ्री लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा मिलेगी। 448 रुपये के प्लान में 82 दिनों का टॉक टाइम मिलेगा।
वोडाफोन- वोडाफोन में 500 रुपये के अंदर 2 प्लान शामिल है। इनमें 176 रुपये और 458 रुपये का प्लान शामिल हैं।वोडाफोन 176 रु. प्लान- एयरटेल के 176 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को हर रोज 1 जीबी 4जी डाटा रोज मिलेगा। इसके साथ यूजर्स को फ्री लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान में फ्री रोमिंग की सुविधा भी है लेकिन इसमें 250 मिनट रोज और 1000 मिनट हफ्ते का समय सीमा है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
आइडिया- 500 रुपये के अंदर आइडिया का 357 प्लान आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
आइडिया 357 रु. प्लान: आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी 4जी डाटा रोज मिलेगा। इसके साथ अनलिमिडेट लोकल-एसडीटी वॉइस कालिंग मिलेगी। प्लान में फ्री रोमिंग की सुविधा भी मौजूद है। 357 रुपये प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।
यह भी पढ़ें:
2018 में ये लैपटॉप बन सकते हैं आपकी बेस्ट च्वाइस, जानिए इन तरीकों से कीजिए वीडियो को MP4 में कन्वर्ट, जानें पूरा प्रोसेस जियो, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के 1 जीबी डाटा प्लान में कौन सा बेहतर