Unix Bombshell Neckband Review: 500 रुपये तक के बजट में कितने दमदार यूनिक्स नेकबैंड
ईयरबड्स की आदत नहीं है तो नेकबैंड के ऑप्शन पर जा सकते हैं। यूनिक्स इंडिया ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Unix Bombshell Neckband लॉन्च किए हैं। इन नेकबैंड को फ्लिपकार्ट से 500 रुपये से कम में चेक कर सकते हैं। नेकबैंड हमारे पास रिव्यू के लिए आए थे। 15 दिन तक नेकबैंड इस्तेमाल करने के बाद अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड यूनिक्स इंडिया (Unix India) ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में Bombshell TWS Neckband लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि नए Bombshell Neckband 42 घंटों के प्लेटाइम और 800 घंटों के स्टैंडबाई टाइम के साथ एंट्री लेवल नेकबैंड हैं जो एडवांस फीचर्स और मॉर्डन डिजाइन के साथ आते हैं। बजट सेगमेंट में आने वाला ये नेकबैंड हमारे पास रिव्यू के लिए आया था, जिसे कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद हम अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं-
नेकबैंड का डिजाइन और फिट
हमारे पास Unix Bombshell Wireless Neckband ब्लू कलर में आए थे। नेकबैंड के बॉक्स में हमें मेन प्रोडक्ट नेकबैंड और चार्जिंग के लिए चार्जिंग केबल मिली। नेकबैंड का डिजाइन स्टाइलिश लगता है। नेकबैंड मैग्नेटिक ईयरबड्स के साथ आते हैं।
कान में लगाने के साथ ही बड्स का अच्छा और सिक्योर फिट मिलता है। फोन से कनेक्ट करने पर नेकबैंड जल्दी से कनेक्ट भी हो गया। इस ऑडियो डिवाइस की खास बात ये है कि डिवाइस की टीडब्ल्यूएस टेक्नोलॉजी के साथ दो नेकबैंड सिंगल डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं।