Move to Jagran APP

Redmi Note 6 Pro इन कारणों से Nokia 6.1 Plus से हो सकता है बेहतर, पढ़ें

शाओमी रेडमी नोट सीरीज का अगला स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro जल्द लॉन्च करने जा रहा है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 15 Oct 2018 10:07 AM (IST)
Redmi Note 6 Pro इन कारणों से Nokia 6.1 Plus से हो सकता है बेहतर, पढ़ें
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में Nokia 6.1 Plus को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। मिड रेंज में यह फोन एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। शाओमी रेडमी नोट सीरीज का अगला स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro जल्द लॉन्च करने जा रहा है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन नोकिया के इस स्मार्टफोन से बेहतर साबित हो सकता है।

कीमत और स्टोरेज

शाओमी के इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन को 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च की जा सकती है। जबकि, नोकिया के इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये है।

सेल्फी कैमरा

रेडमी नोट 6 प्रो में नॉच फीचर से साथ लॉन्च किया जा सकता है। नॉच फीचर वाले इस फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। नोकिया के स्मार्टफोन में भी नॉच फीचर दिया गया है। इसमें सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी

नोकिया के इस स्मार्टफोन में 3,060 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि रेडमी नोट सीरीज के अगले फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कलर ऑप्शन्स

नोकिया का यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स ब्लू, ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया गया है। रेडमी नोट सीरीज के इस स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन्स पिंक, ब्लू, ब्लैक के साथ रेड कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया जा सकता है।

अतिरिक्त फीचर्स

रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा शाओमी का यह पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें चार कैमरे दिए जा सकते हैं। नोकिया के इस स्मार्टफोन नें 5.8 इंच की फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Flipkart Big Billion Days सेल में Samsung के स्मार्टफोन्स पर 62 फीसद तक डिस्काउंट

Facebook ने लॉन्च किया वीडियो कॉलिंग डिवाइस, जानें इसके खास फीचर्स

Honor 8C की जानकारियां हुई लीक, इस खास प्रोसेसर के साथ हो सकता है लॉन्च