Vivo T2 5G Review: प्रीमियम लुक और दमदार कैमरा, कम बजट में यूजर के लिये बढ़िया फोन
Vivo ने अपने मिड रेंज फोन Vivo T2 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इस फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ कई नए फीचर्स शामिल हैं। आज हम इस फोन का रिव्यू कर रहे हैं। आइये जानते हैं ये फोन क्या खास ऑफर कर रहा है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 12 Apr 2023 11:45 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बजट यूजर को एक फोन में क्या चाहिए? एक अच्छी डिजाइन हो, कैमरा अच्छा हो और बैटरी लाइफ बढ़िया हो। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुये Vivo ने इंडियन मार्केट में स्टाइलिश डिजाइन के साथ अपना Vivo T2 5G फोन लॉन्च कर दिया है। आज हम इस फोन का रिव्यू करने वाले हैं। बता दें कि हमने इस फोन को 7 दिन से ज्यादा इस्तेमाल किया है। फोन से हमने इमेज क्लिक की है और इस पर गेम भी खेला है। इसी से आधार पर हम इस फोन का रिव्यू कर रहे हैं।
फोन के डब्बे में हमें एक चार्जर, एक सिम इजेक्टर एक चार्जिंग केबल, एक एडॉप्टर मिलता है। बेसिक फीचर्स की बात करें तो इस फोन में डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। आइये इस फोन के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
Vivo T2 5G में पॉलीकार्बोनेट बॉडी है, जो फोन को काफी हल्का बनती है। आप इसे हाथ में लेंगे तो ये बिल्कुल भी भारी नहीं लगेगा। फोन का वजन लगभग 172 ग्राम है। यह Vivo T1 से 7.8 मिमी पतला भी है। फोन अपने फ्लैट फ्रेम डिजाइन और घुमावदार कोनों के साथ एक अच्छा इन-हैंड फील देता है। हमें जो वेरिएंट मिला वो नाइट्रो ब्लेज कलर में है, जो देखने में काफी प्रीमियम लगता है। अगर इसे आप धूप में लेकर जाते हैं तो इसका बैक कई एंगल से देखने पर कलर चेंज करता है जो फोन को और शानदार लुक देता है।डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो Vivo T2 5G में 6.38 इंच का एमोलेड (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 1300nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 90Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट फोन की स्क्रीन को और स्मूथ बनाता है। फोन की डिस्प्ले काफी ब्राइट है हमने इसे धूप में भी इस्तेमाल करके देखा हमने कोई दिक्क्त नहीं हुई। इस फोन का फास्ट 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रॉलिंग और ऐप स्विचिंग को काफी आसान बनाता है।