Move to Jagran APP

Vivo V40 Review: मिड-रेंज में मिलेगा फ्लैगशिप कैमरे का मजा

Vivo V40 Review वीवो ने अपनी वी 40 सीरीज में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। लेटेस्ट फोन IP68 की रेटिंग और 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5500mAh बैटरी के साथ आता है। फोन कितना वैल्यू फोर मनी है। क्या खूबियां और खामियां हैं। मल्टीटास्किंग में कैसा परफॉर्म करता है। सब सवालों के जवाब इस रिव्यू में मिलेंगे।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Wed, 07 Aug 2024 04:30 PM (IST)
Hero Image
गेमिंग करते वक्त कितना दम दिखाता है वीवो वी 40
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo ने हाल ही में अपनी V सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। वीवो वी40 और वीवो वी40 प्रो, जो प्रीमियम मिड-रेंज और फ्लैगशिप किलर सेगमेंट में आते हैं। हमने सीरीज के वीवो वी40 को कुछ दिन इस्तेमाल किया है। इस दौरान स्मार्टफोन ने ज्यादातर मामलों में हमें प्रभावित किया तो कुछ चीजें कंपनी इसमें बेहतर कर सकती थी, लेकिन नहीं की गईं। बाकी ऑल ओवर कहें तो फोन सेगमेंट में बेस्ट खूबियां ऑफर करता है। वीवो वी40 की कीमत (8GB /128GB) 34,999 रुपये से शुरू होती है।

ऐसे में बेसिक सवाल यही है कि, फोन के लिए क्या इतनी रकम खर्च करना यूजर्स के लिए मुफीद है या फिर किसी और विकल्प की तरफ रुख कर लेना चाहिए। परफॉर्मेंस कैसा है, बैटरी कितना साथ निभाती है और भी बहुत से सवाल आपके जेहन में होंगे, जो इस रिव्यू को पढ़ने के बाद दूर होने वाले हैं।

डिजाइन और डिस्प्ले

Vivo V40 अपने पिछले मॉडल की तरह ही घुमावदार किनारों और स्लीक फॉर्म फैक्टर के साथ डिजाइन को बरकरार रखता है, लेकिन इसमें कुछ बुनियादी चीजें पहले से काफी बेहतर कर दी गई हैं, जैसे इस बार फोन को IP68 की रेटिंग मिली हुई है, जो इसे पानी और धूल से सेफ रखेगी। सिक्योरिटी के लिहाज से कंपनी ने इसमें कैमरा बम्प के चारों ओर एल्युमिनियम एलॉय फ्रेम और मेटल बेजेल्स की पेशकश की है। फोन का डिजाइन पहली बार देखने में आकर्षक लगता है, लेकिन लंबे वक्त चला लेने के बाद डिजाइन से मन भर ही जाता है जो कि मेरे साथ भी हुआ। लेटेस्ट V40 Ganges Blue, Titanium Grey, और Lotus Purple कलर में आता है। हमारे पास Ganges Blue रिव्यू के लिए आया।

बात डिस्प्ले की करें तो, वी40 में 6.78-इंच 1.5K (2800 × 1260 पिक्सल) OLED 3D कर्व्ड स्क्रीन है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट है जो गेमिंग के लिए बेहतरीन है और स्मूथ नेविगेशन को सक्षम बनाता है। डिस्प्ले पर कलर्स एकदम वाइब्रेंट दिखते हैं, फिल्में देखने के शौकीन हैं तो डिस्प्ले काफी हद तक आपको इंप्रेस कर सकती है।

परफॉर्मेंस बूस्टर है फोन?

फोन आसानी से मल्टीटास्किंग और गेमिंग जैसे मुश्किल काम हैंडल कर लेता है। इसमें लगाए गए स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट को 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। जितना मैंने फोन को इस्तेमाल किया मुझे तो कहीं भी कोई दिक्कत नहीं आई। वीवो से मुझे उम्मीद थी कि फोन में इस बार किसी नए चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जो मुझे थोड़ा निराश करता है। क्योंकि इसमें वही चिपसेट है जो Vivo 30 को पावर देता है।

कैमरा

कंपनी ने इस फोन को टीज करते हुए कैमरे को ही केंद्र में रखा था, जो स्वाभाविक भी है क्योंकि फोन में इस बार दोनों साइड में 50MP के तीन सेंसर दिए गए हैं। Vivo V40 में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में OIS और f/1.88 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और f/2.0 अपर्चर वाला 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। आगे की तरफ Vivo V40 में ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर वाला 50MP का सेल्फी कैमरा सेंसर है।

Vivo V40 से हमने कुछ पिक्चर्स निकालने की कोशिश की। मेन कैमरे ने दिन और रात के दौरान क्लियर कलर और अच्छे एक्सपोजर के साथ फोटो कैप्चर किए। V40 कई पोर्ट्रेट मोड प्रदान करता है। फोन में कई अलग-अलग पोर्ट्रेट फिल्टर और मोड भी मिलते हैं। सेल्फी के लिहाज से देखें तो इधर भी 50MP का ही सेंसर लगाया गया है। V40 के कैमरा सिस्टम में स्टूडियो-क्वालिटी ऑरा लाइट भी है, जो सामान्य रूप से फोन्स में मिलने वाली फ्लैश लाइट से काफी बेहतर परफॉर्म करती है। दोनों ही कैमरे आसानी से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर लेते हैं, बिना किसी परेशानी के।

कैमरे से ली गई पिक्चर्स

बैटरी और चार्जिंग

फोन का बैटरी बैकअप कमाल का है, इसमें कंपनी ने जंबो बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। एक बार डिवाइस को चार्ज कर लेने के बाद अगर डेढ़- दो दिन नॉर्मल इस्तेमाल किया जाए तो बैटरी आसानी से साथ निभा देगी। इसमें 80W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500 mAh की बड़ी बैटरी है। फोन को फुल चार्ज होने में करीब 45 से 50 मिनट का समय लगता है।

फाइनल वर्डिक्ट

Vivo V40 को अगर आप पिछले मॉडल का एकदम अपग्रेड समझ रहें हैं तो शायद ऐसा नहीं है, कंपनी ने इसमें बहुत सी चीजें पुराने मॉडल से ही ली हैं। सिवाय बैटरी और कैमरा के। इसमें बैटरी का साइज बड़ा कर दिया गया है, साथ में कैमरा क्वालिटी भी पहले से काफी बेहतर हुई है, जो ZEISS ऑप्टिक्स के कारण हो पाया है। इस बार वीवो ने सामान्य सेंसर्स की जगह ZEISS के सेंसर यूज किए हैं। जिनके कारण यह फोटोग्राफी के मामले में पिछले मॉडल से काफी अपग्रेड हो जाता है। कुल-मिलाकर कहा जा सकता है कि फोन का परफॉरमेंस, डिस्प्ले क्वालिटी और चार्जिंग स्पीड सभी बेहतरीन हैं। प्रीमियम मिड-रेंज में फोन कई शानदार स्पेक्स ऑफर कर रहा है, जो इसे खास बना देते हैं। 

ये भी पढ़ें- Vivo V40 Series Launched: 50MP ZEISS OIS मेन कैमरा के साथ लॉन्च हुए वीवो फोन, फटाफट चेक करें दाम