Move to Jagran APP

Vivo Y75 Review : क्या ये है 20,000 रुपये वाला बेस्ट स्मार्टफोन, जानें डिटेल

Vivo Y75 4G Review Vivo Y75 का इन हैंड फील बेहतरीन है। फोन काफी लाइटवेट है। साथ ही फोन को अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में पेश किया गया है। फोन की थिकनेस 7.41mm है। जबकि वजन 172 ग्राम है।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2022 11:15 AM (IST)
Hero Image
Photo Credit - Vivo Y75 File Photo
खूबियां

  • अल्ट्रा स्लिम और लाइटवेट
  • 44W फास्ट चार्जिंग
  • 44MP सेल्फी कैमरा
कमियां

  • 60Hz रिफ्रेश रेट
  • सिंगल स्पीकर
  • 3.5mm ऑडियो जैक की कमी
कीमत - 20,999 रुपये

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा. Vivo Y75 Review : वीवो की तरफ से पिछले माह मार्च 2022 में एक शानदार स्मार्टफोन Vivo Y74 लॉन्च किया गया था। यह एक 4G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन है, जबकि इससे पहले ही Vivo Y75 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा चुका है। बता दें कि लॉन्च के बाद से Vivo Y75 मेरा प्राइमरी स्मार्टफोन रहा है। फोन में क्या खास है? इसकी बैटरी, डिस्पले और परफॉर्मेंस कैसा है? जानेंगे आज के रिव्यू में..

डिजाइन

Vivo Y75 दो कलर ऑप्शन मूनलाइट शैडो और डांसिंग वेव में आता है। फोन के डांसिंग वेव वेरिएंट का रिव्यू यूनिट मेरे पास मौजूद है। डांसिंग वेव डिजाइन वाला स्मार्टफोन मुझे काफी पसंद आया। फोन का रियर खासतौर पर टेक्स्चर डांसिंग वेव डिजाइन में आता है। इसके रियर को ग्लॉसी लुक में पेश किया गया है, जो कि फोन की डिजाइन को जानदार बना देता है।

इसके रियर में Vivo की ब्रांडिंग के साथ ही आयताकार ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन के नीचे की तरफ से USB टाइप सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी गई है। साथ ही नीचे की तरफ ही सिम ट्रे का ऑप्शन दिया गया है। फोन बिना 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है। जबकि राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में ड्यू ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है।

इन हैंड फील

Vivo Y75 का इन हैंड फील काफी शानदार है। फोन काफी लाइटवेट है साथ ही फोन को अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में पेश किया गया है। फोन की थिकनेस 7.41mm है। जबकि वजन 172 ग्राम है। ऐसे में जब आप फोन को होल्ड करते हैं, तो फोन काफी प्रीमियम फील होता है। अच्छा है कि Vivo ने फोन में बड़ी बैटरी की जगह 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। जिससे फोन काफी लाइटवेट है।

साथ ही फोन के डिस्चार्ज होने इसे जल्दी से चार्ज किया जा सकेगा। फोन काफी कॉम्पैक्ट साइज में आता है, जिससे आप फोन को सिंगल हैंड से चला पाएंगे। अगर इनहैंड फील की बात करें, तो Vivo Y75 बिना शक के एक शानदार स्मार्टफोन साबित होता है। साथ ही फोन को बिना कवर के इस्तेमाल करने पर भी उंगलियों के निशान नहीं नजर आते हैं। हालांकि फोन के साथ कवर दिया गया है। अगर आप चाहें, तो फोन को कवर के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिस्प्ले

Vivo Y75 के डिस्प्ले की बात करें, तो इसके नीचे और ऊपर की तरफ हल्की से चिन नजर आएगी। जबकि बाकी दोनों किनारे बिल्कुल बेजेललेस हैं। फोन 6.44 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले में आता है। इसका पिक्चर रेजोल्यूशन 2400/1080 पिक्सल है। जबकि डिस्प्ले रेश्यो 20:9 है। Vivo की तरफ से डिस्प्ले में कॉस्ट कटिंग नहीं की गई है। एमोलेड डिस्प्ले वीडियो देखते वक्त काफी अच्छा फील देता है। हालांकि अगर फोन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाता, तो ज्यादा बेहतर होता।

बता दें कि Vivo Y75 में एक 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। गया है। साथ ही इसकी पीक ब्राइटनेस काफी शानदार है। जिससे फोन को कम रोशनी के दौरान इस्तेमाल करते वक्त कोई दिक्कत नहीं होती है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आता है। फोन का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट काफी फास्ट काम करता है। मतलब फोन को लॉक और अनलॉक करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। डिस्प्ले के मामले में मेरा एक्सपीरिएंस काफी अच्छा रहा है।

परफॉर्मेंस

Vivo Y75 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G96 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जो कि ARM Mali G57 MC2 GPU सपोर्ट के साथ आती है। फोन 8 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। मतलब यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से दो सिम या फिर एक सिम और मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन 4जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन की परफॉर्मेंस ठीक है।

फोन में Call of duty जैसे गेम खेलने के दौरान कोई हीटिंग या लैग इश्यू देखने को नहीं मिला। फोन में सिंगल की जगह स्टीरियो स्पीकर दिया जाता, तो ज्यादा अच्छा होता है। हालांकि सिंगल स्पीकर के साथ भी फोन काफी लाउड वॉइस जनरेट करता है। साथ ही कॉलिंग के दौरान स्पीकर और माइक्रोफोन अच्छे से काम करते हैं। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड FuntouchOS 12 Skin ऑउट ऑफ द बॉक्स काम करता है। फोन की यूजर इंटरफेस काफी नीट और क्लीन है। लेकिन फोन में काफी प्री-लोडेड ऐप दिए गए हैं।

कैमरा

जैसा कि मालूम होगा कि फोन के रियर में 50MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा वाइड एंलग लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 44MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट और रियर कैमरे से 30fps पर 1080 पिक्सल वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकेगा। फोन के 50MP से काफी डिटेल्ड फोटो क्लिक की जा सकती हैं। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल से काफी वाइड और डिटेल फोटो क्लिक कर पाएंगे। हालांकि 2 मेगापिक्सल ठीकठाक काम करता है। लेकिन अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं, या फ्रंट कैमरे की मदद से रील बनाते हैं, तो यह एक बेहतर सेल्फी कैमरा फोन साबित होगा।

बैटरी

फोन में 4050 mAh की बैटरी दी गई है। लेकिन कम बैटरी साइज के साथ vivo ने 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जो कि एक अच्छा कदम है। फोन को जीरो से 67 फीसदी तक मात्र 30 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। ऐसे में शायद फोन के साथ 5000 mAh बैटरी देने की जरूरत खत्म हो जाती है।

हमारा फैसला

Vivo Y75 स्मार्टफोन 5G स्मार्टफोन नहीं है। ऐसे में अगर आप एक अच्छा 4G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जो लाइटवेट के साथ अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में आता हो। साथ ही जिसका डिस्प्ले और परफॉर्मेंस अच्छा हो और वो जल्द चार्ज हो जाता हो, तो Vivo Y75 एक बेहतर स्मार्टफोन साबित हो सकता है। Vivo Y75 एक अच्छा सेल्फी कैमरा फोन है।