Westinghouse 55 inches Google TV Review: दमदार पिक्चर और साउंड क्वालिटी, जानें कैसी है टीवी की परफॉरमेंस
Westinghouse 55 inches Google TV Review अमेरिकी स्मार्ट टीवी ब्रांड वेस्टिंगहाउस (Westinghouse) भी मैदान में उतर चुका है। पिछले महीने कंपनी ने Westinghouse Quantum Series 55-inches TV को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 28999 रुपए रखी गई है। हमने इस टीवी को करीब 1 महीने तक इस्तेमाल किया है। आज हम आपके लिए रिव्यु लेकर आए हैं। क्या इस स्मार्ट टीवी को खरीदना एक अच्छा फैसला होगा या नहीं?
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Wed, 13 Sep 2023 10:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आजकल मार्केट में 55 इंच डिस्प्ले साइज वाली स्मार्ट-टीवी का डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गया है। जब से ओटीटी ऐप्स ने मार्केट में एंट्री किया है तब से स्मार्ट टीवी की पॉपुलैरिटी भी बढ़ गई है। ऐसे में कई स्मार्ट टीवी कंपनियां भारतीय मार्केट में कई स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर रही हैं।
अमेरिकी स्मार्ट टीवी ब्रांड वेस्टिंगहाउस (Westinghouse) भी मैदान में उतर चुका है। पिछले महीने कंपनी ने Westinghouse Quantum Series 55-inches TV को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 28,999 रुपए रखी गई है। हमने इस टीवी को करीब 1 महीने तक इस्तेमाल किया है। आज हम आपके लिए रिव्यु लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि क्या इस स्मार्ट टीवी को खरीदना एक अच्छा फैसला होगा या नहीं?
डिजाइन
सबसे पहले आपको हम डिजाइन के बारे में बता देते हैं। डिजाइन की बात करें तो ये स्मार्ट टीवी काफी हल्की और पतले बेजल्स के साथ आती है। इसका डिजाइन काफी प्रीमियम दिया गया है। टीवी के बॉटम में Westinghouse ब्रांडिंग के साथ एक पावर इंडीकेटर दिया गया है। टीवी के साथ आपको वॉल माउंट के साथ स्टैंड सपोर्ट देखने को मिलता है। डिजाइन के मामले में ये स्मार्ट टीवी काफी प्रीमियम लगती है। टीवी के नीचे दो 48W के दमदार साइड स्पीकर लगे हैं जो DTS TruSurround टेक्नोलॉजी और Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं।