Move to Jagran APP

एप्पल से लेकर सैमसंग के वायरलेस चार्जर इन कारणों से नहीं हो सके सफल

वायरलैस चार्जर के बारे में ग्राहकों में उत्सुकता तो है लेकिन किसी भी ब्रैंड का वायरलेस चार्जर बाजार में सफल नहीं हो पाया है।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 05 Jun 2018 06:39 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एप्पल, सैमसंग समेत कई स्मार्टफोन कंपनियों ने वायरलेस चार्जर बाजार में उतारा लेकिन किसी कंपनी का वायरलेस चार्जर बाजार में सफल नहीं हो पाया। पिछले साल एप्पल ने जब आइफोन लॉ़न्च किया था, उस समय कंपनी ने अपने वायरलेस चार्जर एयर पावर को बाजार में उतारा, लेकिन कंपनी का यह वायरलेस चार्जर ग्राहकों को इतना पसंद नहीं आया। इसके पीछे कई वजह हो सकते हैं, जो वायरलेस चार्जर को ग्राहकों की कसौटी पर खड़ा उतरने से रोक रहे हैं।

बिना वायर के पावर सप्लाई नामुकिन

अभी हाल में लॉन्च हुए वनप्लस 6 के साथ भी वायरलेस चार्जर नहीं दिया गया है। सैमसंग और नोकिया ने वायरलेस चार्जर के साथ कई डिवाइस बाजार में उतारे लेकिन इनके चार्जर में वायर लगे थे। कंपनी ने काफी हद तक वायर कम करने की कोशिश की, लेकिन वायरलेस चार्जर के अडेप्टर में बिना वायर के पावर सप्लाई नामुकिन है। एप्पल के एयर पावर में भी 2.5 वोल्ट से लेकर 3 वोल्ट का अडेप्टर लगा है, जिसे वायर से कनेक्ट किया जाता है।

फास्ट चार्जिंग नहीं करता सपोर्ट

आपको बता दें कि वायरलेस चार्जर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है। फास्ट चार्जिंग के लिए ग्राहकों को वायर्ड चार्जर का ही इस्तेमाल करना पड़ता है। यही कारण है कि ग्राहकों का रूझान वायरलेस चार्जर की तरफ कम रहा है। वनप्लस, मोटोरोला और हॉनर फास्ट वायर्ड चार्जिंग ऑप्शन में उपलब्ध है जबकि फास्ट चार्जिंग सुविधा वाला वायरलेस चार्जर बाजार में उपलब्ध नहीं है।

वायर्ड चार्जर के मुकाबले कई गुना ज्यादा कीमत

वायरलेस चार्जर को ग्राहकों द्वारा नकारे जाने का सबसे बड़ा कारण इसकी कीमत है। वायरलेस चार्जर की कीमत, वायर्ड चार्जर से कई गुना ज्यादा होती है। वायरलेस चार्जर की कीमत करीब 4,000 रुपये से शुरू होती है, जबकि वायर्ड चार्जर इसके मुकाबले कहीं सस्ते में उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें :

सैंमसंग गैलेक्सी नोट 9 और ओप्पो फाइंड X जल्द होगा लॉन्च, लीक हुए डिजाइन और फीचर्स

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 850 प्रोसेसर विंडोज 10 पीसी के लिए होगा लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स

अब फेक न्यूज पर लगेगी ब्रेक ! गूगल और एप्पल ने उठाए कई जरूरी कदम