Xiaomi Redmi 5A और Nokia 2: जानें बजट रेंज में कौन है बेस्ट स्मार्टफोन
8,000 रुपये से कम कीमत में यूजर नोकिया 2, शाओमी रेडमी 5 और 10.or D को खरीद सकते हैं।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 15 Mar 2018 07:27 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। क्या आप बजट रेंज में एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो हमारी ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। हम आपको नोकिया 2, शाओमी रेडमी 5 और 10.or D के स्मार्टफोन्स के फीचर्स को कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकते हैं। डालते हैं इन स्मार्टफोन्स पर एक नजर।
कीमत:
- शाओमी रेडमी 5: फोन के 2जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 5,999 रुपये है। जबकि, 3जीबी रैम/32 जीबी वैरियंट की कीमत 6,999 रुपये है।
- नोकिया 2: फोन की कीमत 6,999 रुपये है।
- 10.or D: फोन की शुरुआती कीमत 4,999 रुपये है।
डिस्प्ले:
- शाओमी रेडमी 5: फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है।
- नोकिया 2: नोकिया 2 का डिस्प्ले 5 इंच का है।
- 10.or D: डिवाइस में 5 इंच का डिस्प्ले है।
कैमरा:
- शाओमी रेडमी 5: फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- नोकिया 2: नोकिया 2 में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
- 10.or D: फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
प्रोसेसर:
- शाओमी रेडमी 5: फोन 1.4GHz क्वालकॉम 425 क्वाडकोर प्रोसेसर पर रन करता है। वहीं, फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के साथ एमआईयूआई9 पर काम करता है।
- नोकिया 2: डिवाइस क्वालकॉम क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर पर रन करता है।
- 10.or D: डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है।
रैम:
- शाओमी रेडमी 5: फोन 2जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में उपलब्ध है।
- नोकिया 2: फोन में 1 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
- 10.or D: फोन 2जीबी/16जीबी और 3जीबी/32जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में उपलब्ध है।
बैटरी:
- शाओमी रेडमी 5: फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
- नोकिया 2: फोन में 4,100 एमएएच की बैटरी है।
- 10.or D: फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी है।
यह भी पढें:
8000 रुपए सस्ता हुआ ओपो F3, जानिए सैमसंग समेत किन फोन्स ने घटाए दाम
भारत की सड़कों के लिए गूगल मैप में आया नया फीचर, हर लोकेशन की मिलेगी सटीक जानकारी
Vu ‘Official Android TV’ सीरीज भारत में लॉन्च, शाओमी मी टीवी से होगा मुकाबला